मकड़ाई समाचार आगर मालवा। मध्यप्रदेश के आगर मालवा जिले में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां विवाद के बाद एक पति ने पत्नी की निर्मम हत्या कर दी और शव को जला दिया। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने बताया कि ग्राम धरोला में 36 वर्षीय सीमा को विवाद के बाद उसके पति ने जमकर मारपीट की। मारपीट के दौरान महिला की मौत हो गई। मौत के बाद पति ने साक्ष्य छुपाने के लिए घर के पास खेत में ही उसे जला दिया। देर शाम ग्रामीणों को घटना की जानकारी लगी तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद एसडीओपी पल्लवी शुक्ला नलखेड़ा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंची तो घटना स्थल पर महिला का शव जलकर राख हो चुकी थी। पुलिस द्वारा घटना स्थल से अवशेष इक्कठे किए। साथ ही आरोपी पति मोहन भिलाला को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।
एसपी राकेश सगर ने बताया कि जब्त किए गए अवशेषों की डीएनए समेत साइंटिफिक जांच कराई जाएगी। एसपी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि पति-पत्नी में अक्सर विवाद होता रहता था। शनिवार को भी खेत में दोनों में विवाद हुआ, इस दौरान पति ने पत्नी के साथ मारपीट कर दी। जब महिला की मौत हो गई तो साक्ष्य छुपाने के लिए बड़ी मात्रा में लकड़ियां लेकर उसे जला दिया।