ब्रेकिंग
भोपाल: शौर्य चक्र"से सम्मानित वीर सपूत के परिजनों को "मुख्यमंत्री यादव ने सौंपी एक करोड़ की सम्मान र... टिमरनी: सीनियर स्टेट चैंपियनशिप खेलने के लिए टीम जबलपुर रवाना ! हरदा: सोयाबीन : कैसे बिकेगी समर्थन मूल्य पर सोयाबीन, किसान परेशान, न खरीदी हुई शुरू और नहीं स्लॉट हो... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 22 नवंबर 2024 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे बानापुरा में बाबा खाटू श्याम के भजनों पर झूमे श्रद्धालु , हजारों श्याम प्रेमियों को बाबा का श्याम क... हरदा: स्वरोजगार योजनाओं में लक्ष्य अनुसार प्रकरण स्वीकृत कराएं   कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में दिए न... खिरकिया: सर्व सेन समाज के ब्लॉक अध्यक्ष राजेश वर्मा नियुक्त  हरदा: प्रायवेट डॉक्टर्स को जिला प्रशासन हर संभव सहयोग करेगा खेती किसानी: महाविद्यालय में निर्मित जैविक केंचुआ खाद का निरामया ब्रांड नाम से लॉन्च हरदा नगर पालिका: भ्रष्टाचार का अड्डा, ईओडब्ल्यू तक पहुंचा मामला जांच शुरू , सीएमओ की कार्यप्रणाली पर...

सरकारी अस्पताल के डॉ पर इंजेक्शन चोरी का लगाया आरोप, बीती देर रात रेवा हॉस्पिटल के पास हुआ धमाका, डॉ गोविंद को अज्ञात से जान का खतरा !

हरदा । विगत दिवस मां रेवा निजी हॉस्पिटल के संचालक गोविंद जाट ने फेसबुक पर एक पोस्ट कर प्रेस कॉन्फ्रेंस करने की बात लिखी। पोस्ट पर कमेंट करते हुए उन्होंने सरकारी हॉस्पिटल के डॉ पर महंगे इंजेक्शन चोरी कर निजी हॉस्पिटल में इस्तेमाल करने के आरोप लगाए। बीते कल देर रात  डॉ जाट ने हॉस्पिटल  के पास अज्ञात द्वारा धमाका करने की बात मकड़ाई एक्सप्रेस को बताई। उन्होंने फेसबुक पर भ्रष्ट डॉ पर आरोप लगाने के बाद अज्ञात से जान को खतरा बताया।  डॉ जाट ने शीघ्र ही सरकारी अस्पताल के भ्रष्ट डॉ के रैकेट का खुलासा करने की बात कही।

इधर देर रात मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी से घटनाक्रम को लेकर बात न हो सकी। वहीं सरकारी हॉस्पिटल के डॉ मनीष शर्मा ने आरोपो पर कुछ भी कहने से इनकार कर कहा कि बाद में बात करेंगे।

क्या है बीते कल देर रात का  घटनाक्रम –

डॉक्टर गोविंद पटेल ने मकड़ाई एक्सप्रेस को बताया कि विगत दिवस उन्होंने जिला अस्पताल के भ्रष्ट डॉक्टरो पर अस्पताल से महंगे इंजेक्शन चोरी कर बेचने का आरोप लगाया था। उसके बाद उन डॉक्टरों ने मुझे फोन करके आपत्ति जताते हुए ऐसा नही करने का बोला भी था।

- Install Android App -

मेरे हॉस्पिटल में कुछ अज्ञात  लोग एक मरीज को फोर व्हीलर वाहन से इलाज करवाने देर रात डेढ़ से ढाई बजे के बीच  लेकर आए थे। वाहन बाहर ही खड़ा था। नर्स ने मुझे रात को फोन करके बुलाया। कुछ देर बाद जब में बाहर आया तो देखा फोर व्हीलर वाहन वहा से चला गया । कुछ देर बाद सड़क पर पटाखों जैसी आवाज आई। जब आगे देखा तो एक युवक काले कपड़े पहने हुए  सड़क से कुछ उठा रहा था। और बाइक खड़ी थी।स्ट्रीट लाइट में  जेब में  गन रखते हुए वह दिखाई दिया। जब हम आगे बड़े तो वह मोटरसाइकिल लेकर  तेजी से भाग गया।
हमे उस पर  शंका हुई की उसने वहा फायर किया है। । उसके बाद डॉक्टर गोविंद ने तुरंत डायल 100 को दी।  डायल 100 ने मौके पर पहुंची । एसआई संदीप पंवार  घटना स्थल पर पहुंचे थे।

क्या फेसबुक पर की थी पोस्ट-
डॉक्टर गोविंद पटेल ने अपनी फेसबुक आईडी पर पोस्ट शेयर की उसमे लिखा।

“कल में प्रेस कांफ्रेंस करूंगा मेडिकल के भ्रष्टाचार की ।
इस पर अलग अलग लोगो ने अपनी प्रतिक्रिया दी। आगे डॉक्टर पटेल ने लिखा कि – “आपको सुनकर बुरा लग सकता है की सबसे करप्ट इंसान डॉक्टर मनीष शर्मा है। जो 12 हजार का इंजेक्शन अस्पताल से चोरी करके रेफर हटाकर प्राइवेट अस्पताल में लगा देता है। इसके सबूत है मेरे पास ।”

इस पर लोगो की प्रतिक्रिया भी आई लोगो ने कहा कि हम आपके साथ खड़े है।  कही लोगो ने मेडिकल के भ्रष्टाचार को लेकर अपनी बात रखी और इस मुहिम में साथ देने की बात कही।

क्या कहा डॉ गोविंद जाट  ने –

मुझे शंका है कि मैं जिस बड़े रैकेट का खुलासा करने जा रहा हूँ। उसमे मेरी जान को खतरा है। यह बात भी मैन बीते कल सोशल मीडिया पर कही थी।
मुझे अंदेशा है कि कुछ सरकारी डॉक्टर  मेरी हत्या भी करवाने के उद्देश्य से मेरे ऊपर हमला करवाने या धमकाने के लिए रात को किसी को भिजवाया था ।  फिर भी मैं शीघ्र ही सबूतों के साथ इस रैकेट का पर्दाफाश मीडिया के सामने करूंगा।

-” देर रात को मां रेवा हॉस्पिटल के पास घटी घटनाक्रम के संबध में मौके पर पहुंचे एस आई संदीप पंवार से उनके मोबाइल नंबर पर काल कर घटना के बारे में जानकारी लेना चाही लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नही किया।

डॉ मनीष शर्मा ने कहा –

सोशल मीडिया डॉक्टर गोविंद पटेल द्वारा  लगाए गंभीर आरोप  जिला अस्पताल से इंजेक्शन बेचने की बात पर डॉक्टर मनीष शर्मा से उनका पक्ष जानना चाहा तो उन्होंने कुछ भी बोलने से इंकार किया। फिर उन्होंने कहा कि थोड़ी देर बाद बात करूंगा ।