ब्रेकिंग
विद्यार्थी समाज एवं राष्ट्र के पुनरूत्थान के लिये पढ़ाई करें - मंत्री श्री सारंग: हरदा जिले के 652 वि... हरदा: प्रभारी मंत्री विश्वास सारंग ने भाजपा जिला कार्यालय में कार्यकर्ताओ से भेंट की  कृषि विभाग के दल ने फसलों का निरीक्षण कर किसानों को दी सलाह टिमरनी के भ्रष्टाचार व अव्यवस्था की पोल न खुल जाये इसलिए भाजपा नेताओं व प्रशासन ने प्रभारी मत्री को ... डी.ए.पी. खाद/यूरिया किसानों की मांग अनुसार तत्काल उपलब्ध कराई जावे:- हरदा विधायक डॉ. दोगने समाजसेवी स्व. अशोक (सर) विश्वकर्मा की पुण्यतिथि पर अस्पताल में बांटे फल और बिस्किट, किया वृक्षारोपण मप्र मौसम: प्रदेश के 20 जिलों मे अगले 24 घंटे मे भारी बारिश का अलर्ट देरी से पहुचने वाले 42 कर्मचारियो से कलेक्टर ने कान पकड़कर माफी मंगवाई! समय की लापरवाही बर्दाश्त नहीं... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 4 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे Today news mp: आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका के पद हेतु आज 4 जुलाई अंतिम तारीख

सरकारी जमीन मुक्त कराने पर, बदमाशो ने सरपंच के पिता को गोली मार उतारा मौत के घाट

मकड़ाई समाचार जबलपुर|मझौली में प्रशासन की मदद से सरकारी जमीन को कब्जा मुक्त कराने पर  बदमाशो ने सरपंच के पिता की गोली मारकर हत्या कर दी गई है|मझौली के लोहारी अनघोरा गांव निवासी सरपंच राहुल यादव के पिता कंचन यादव उम्र 56 वर्ष की बीती देर रात गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। रात करीब 11.30 बजे इस वारदात सेे मझौली क्षेत्र में हड़कंप की स्थित अभी भी बनी हुई है। जिसके बाद सोमवार को भी मौके पर पहुंचकर पुलिस जांंचकर रही है। वहीं आज मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। इस घटना के पूरे क्षेत्र में लोग गुस्से में है और मामला तूल पकड़ने का अनुमान भी जताया जा रहा है।बताया जा रहा है कि घटना के समय कंचन घर से चंद कदम दूर अपने पड़ोसी के घर पर थे। गांव में ही रहने वाले कंचन के भतीजे रघुराज यादव ने बताया की रविवार को गांव में रंग पंचमी मनाई जा रही थी। पड़ोसी के घर त्योहार पर शोक होने के कारण कंचन संवेदना व्यक्त करने तथा रंग पंचमी की बधाई देने गए थे। तभी पूर्व सरपंच शनेंद्र चौहान 15 से ज्यादा हथियारबंद हमलावरों को लेकर वहां पहुंच गया। उसका छोटा भाई गुड्डू, आयुष, सर्वेश समेत परिवार के अन्य सदस्य और साथी बदमाश हमले में शामिल रहे। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शिवेश सिंह बघेल समेत अन्य अधिकारियों ने घटनास्थल का जायजा लिया।

पेट और सीने में लगी गोली, युवक घायल:- रघुराज ने बताया कि हमला कंचन यादव पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं। 6 से 7 फायर हुए। एक गोली कंचन के सीने में तथा दूसरी पेट में जा घुसी। मौके पर अफरा-तफरी मच गई इसी बीच एक अन्य युवक के पैर में गोली लगने का पता चला। कंचन को जबलपुर गोलबाजार स्थित निजी अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। रघुराज ने बताया कि हमलावरों ने कंचन का घर घर लिया। कुछ लोग किसी तरह जान बचाकर वहां से भागे।

- Install Android App -

पंचायत चुनाव में भी विवाद हुआ था
रघुराज ने बताया कि हमलावर पूर्व सरपंच शनेंद्र चौहान ने गांव में सरकारी जमीन पर कब्जा कर रखा था कंचन के सरपंच बेटे ने प्रशासन की मदद से उसके कब्जे से शासकीय जमीन मुक्त कराई थी। तभी से शनेंद्र चौहान कंचन से रंजिश रखने लगा था दोनों के बीच पंचायत चुनाव में भी विवाद हुआ था दो-तीन दिन पहले भी सांद्र ने कंचन को धमकाया था।