ब्रेकिंग
हरदा जिला स्तरीय युवा उत्सव सम्पन्न :  विजेता युवाओं को किया गया पुरस्कृत!      मां नर्मदा पर्यावरण संरक्षण परिक्रमा : 20 यात्रियों के समूह के साथ रवाना हुए पर्यावरण प्रेमी रतलाम में लोकायुक्त ने क्लर्क को रंगे हाथ दबोचा! जमीन के नामांतरण के लिए क्लर्क ने मांगी थी 15000 रू... हरदा: खेती में रासायनिक उर्वरक के स्थान पर जैविक खेती को प्रोत्साहित करें! मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने व... हरदा: टिमरनी पुलिस ने किया अंधे कत्ल का पर्दाफाश, खेत में मिली थी लाश , आरोपी गिरफ्तार! प्रेम प्रसंग... 19 वर्षीय युवती ने इंस्टाग्राम पर फांसी लाइव दिखा मौत को गले लगाया पत्रकार केके यदुवंशी से मारपीट करने के मामले में एफआईआर दर्ज ना होने के विरोध में धरना और पुतला दहन ... रहटगांव: हल्का पटवारी ने गलत रिपोर्ट पेश की, तथ्यों मय दस्तावेज के साथ किसान ने कलेक्टर के पास की शि... बुरहानपुर मे पाड़ौ की लड़ाई पर 16 लोगो पर एफ आई आर दर्ज! पारंपरिक पाड़ौ की लड़ाई को देखने उमड़े हजारों लो... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 2 जनवरी 2025 को जानिए आज का राशिफल, जाने आज क्या कहते है आपके भाग्य के सि...

सरकारी जमीन मुक्त कराने पर, बदमाशो ने सरपंच के पिता को गोली मार उतारा मौत के घाट

मकड़ाई समाचार जबलपुर|मझौली में प्रशासन की मदद से सरकारी जमीन को कब्जा मुक्त कराने पर  बदमाशो ने सरपंच के पिता की गोली मारकर हत्या कर दी गई है|मझौली के लोहारी अनघोरा गांव निवासी सरपंच राहुल यादव के पिता कंचन यादव उम्र 56 वर्ष की बीती देर रात गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। रात करीब 11.30 बजे इस वारदात सेे मझौली क्षेत्र में हड़कंप की स्थित अभी भी बनी हुई है। जिसके बाद सोमवार को भी मौके पर पहुंचकर पुलिस जांंचकर रही है। वहीं आज मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। इस घटना के पूरे क्षेत्र में लोग गुस्से में है और मामला तूल पकड़ने का अनुमान भी जताया जा रहा है।बताया जा रहा है कि घटना के समय कंचन घर से चंद कदम दूर अपने पड़ोसी के घर पर थे। गांव में ही रहने वाले कंचन के भतीजे रघुराज यादव ने बताया की रविवार को गांव में रंग पंचमी मनाई जा रही थी। पड़ोसी के घर त्योहार पर शोक होने के कारण कंचन संवेदना व्यक्त करने तथा रंग पंचमी की बधाई देने गए थे। तभी पूर्व सरपंच शनेंद्र चौहान 15 से ज्यादा हथियारबंद हमलावरों को लेकर वहां पहुंच गया। उसका छोटा भाई गुड्डू, आयुष, सर्वेश समेत परिवार के अन्य सदस्य और साथी बदमाश हमले में शामिल रहे। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शिवेश सिंह बघेल समेत अन्य अधिकारियों ने घटनास्थल का जायजा लिया।

पेट और सीने में लगी गोली, युवक घायल:- रघुराज ने बताया कि हमला कंचन यादव पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं। 6 से 7 फायर हुए। एक गोली कंचन के सीने में तथा दूसरी पेट में जा घुसी। मौके पर अफरा-तफरी मच गई इसी बीच एक अन्य युवक के पैर में गोली लगने का पता चला। कंचन को जबलपुर गोलबाजार स्थित निजी अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। रघुराज ने बताया कि हमलावरों ने कंचन का घर घर लिया। कुछ लोग किसी तरह जान बचाकर वहां से भागे।

- Install Android App -

पंचायत चुनाव में भी विवाद हुआ था
रघुराज ने बताया कि हमलावर पूर्व सरपंच शनेंद्र चौहान ने गांव में सरकारी जमीन पर कब्जा कर रखा था कंचन के सरपंच बेटे ने प्रशासन की मदद से उसके कब्जे से शासकीय जमीन मुक्त कराई थी। तभी से शनेंद्र चौहान कंचन से रंजिश रखने लगा था दोनों के बीच पंचायत चुनाव में भी विवाद हुआ था दो-तीन दिन पहले भी सांद्र ने कंचन को धमकाया था।