jhankar
ब्रेकिंग
Big news : भोपाल में मेट्रो निर्माण के बीच बढ़ी अव्यवस्था Big news : बाल-बाल बचे कांग्रेस विधायक नारायण सिंह पट्टा Aaj Ka Rashifal: आज दिनांक 07 दिसंबर 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे हंडिया : रामदेव पेट्रोल पंप पर उपद्रव: पेट्रोल भरवाकर पैसे नहीं दिए, गाली–गलौज और धमकी… संचालक ने वी... हरदा न्यूज़ : भीमराव अंबेडकर जी ने दुनिया का सबसे बड़ा लिखित संविधान भारत देश को दिया जिसमें हर धर्म ज... भारतीय टीम ने जीता आखिरी वनडे, दक्षिण अफ्रीका को 2-1 से रौंदा नर्मदापुरम: धरम कुंडी का अवैध डामर प्लान्ट की जांच करने पहुंची टीम ! जांच टीम ने कहा पूरी जांच एसड... टिमरनी: भादुगाव में शासकीय तालाब से अतिक्रमण तत्काल हटाने, दबंगों पर FIR दर्ज करवाने की मांग  हंडिया : चीराखान गाँव में बकाया राशि न जमा होने पर कांटी बिजली,  ग्रामीणों पर कुल ₹20,48,749 की बका... हरदा न्यूज़ : नशा-विरोधी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

सरकार ने कर्मचारियों को दी बड़ी सौगात, अब पीएफ पर मिलेगा इतना ज्यादा ब्याज, जानें अपडेट

PF Interest Rate : अगर आप सरकारी कर्मचारी हैं तो ये आपके लिए काफी जरुरी खबर है। दरअसल सरकार ने इस वित्तीय वर्ष पीएफ खाता धारकों के लिए काफी बड़ी खुशखबरी दी है। आपको बता दें सरकार ने द्वारा अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के लिए जनरल पीएफ की ब्याज दर में आपना फैसला सुना दिया गया है। फाइनेंस मिनिस्टर की ओर से जीपीएफ की ब्याज दर को 7.1 फीसदी की दर पर स्थिर कर दिया गया है। इसका अर्थ है कि जीपीएफ पर 7.1 फीसदी की पुरानी दर से ही ब्याज का पेमेंट किया जाएगा। ये ब्याज दर 1 अक्टूबर 2023 से लेकर 31 दिसंबर 2023 तक लागू किया जाएगा।

जानिए कौन कर सकता है निवेश

बता दें कि जीपीएफ केंद्रीय कर्मचारियों के लिए उपलब्ध सोशल सिक्योंरिटी योजना है। सरकारी कर्मचारी अपनी सैलरी के निश्चित हिस्से का कंट्रीब्यूशन करके इसका मेंबर बन सकते हैं। GPF खाते में सिर्फ सरकारी कर्मचारी ही निवेश कर सकते हैं। सरकार की ओर से इसमें किसी भी प्रकार का कंट्रीब्यूशन नहीं दिया जाता है। इस पर सरकार ने सिर्फ ब्याज देती है। बहराल ये इनवेस्टमेंट कर्मचारी की सैलरी के 6 फीसदी से कम नहीं होनी चाहिए।

- Install Android App -

मिलेगा टैक्स बेनिफिट

इसमें सबसे ज्यादा योगदान कर्मचारी की सैलरी का 100 फीसदी तक हो सकता है। इसमें किए गए निवेश की मैच्योरिटी रिटायरमेंट के समय होती है। कर्मचारी जीपीएफ पर लोन भी ले सकते हैं। इसके साथ में इसमें टैक्स बेनिफिट मिलता है। दूसरी तरफ सरकार ने इस अक्टूबर से दिसंबर तिमाही के लिए PPF की ब्याज दर में भी बदलाव नहीं किया है। ये भी 7.1 फीसदी पर कायम है।

PF Interest Rate

बीते दिनों सरकार ने अक्टूबर और तिमाही के लिए स्मॉल सेविंग स्कीम में 5 साल की RD स्कीम की ब्याज दर में ब्याज दरों में बदलाव किया गया था। फाइनेंशियल डिपारमेंट ने इसकी ब्याज दर में 6.5 फीसदी से बढ़ाकर 6.7 फीसदी कर दी गई थी। पीपीएफ स्कीम सहित दूसरी स्मॉल सेविंग पर मिलने वाली ब्याज दर में किसी प्रकार का बदलाव नहीं किया गया है।