ब्रेकिंग
हरदा: चोरों के हौसले बुलंद अज्ञात चोरों ने पुलिस लाइन में सरकारी क्वार्टरो को बनाया निशाना ! दो पल्स... Youtuber ज्योति मल्होत्रा सहित 6 गिरफ्तार: पाकिस्तान के लिए लगा जासूसी का आरोप PM Kisan Yojana List: लिस्ट में ऐसे चेक करें अपना नाम, वरना अटक सकते हैं 2000 रुपये! भोपाल में जल्द तैयार होगा विश्वस्तरीय खेलों का नया मंच:  मंत्री श्री सारंग ने किया निर्माणाधीन अंतर... देश विदेश में प्रसिद्ध लाखो भक्तों की आस्था का केंद्र करणी माता मंदिर में दर्शन करेंगे पीएम मोदी हिन्द की सेना ने दुश्मन को उसके घर मे घुसकर मारा: अपने देश के नेताओँ नें अपमानित करने के लिए ताना मा... हरदा: ब्राइटर माइंड्स कोर्स के दस दिवसीय प्रशिक्षण में बच्चों ने दिखाई योगा,गीत, नृत्य, कविताओं की प... एशिया में कोरोना महामारी ने एक बार फिर दी दस्तक!  हॉन्गकॉन्ग, सिंगापुर और थाईलैंड में कोरोना के माम... चना खरीदी में गड़बड़ी; फसल पास करने के एवज में सर्वेयर किसानो से ले रहा था ।  4 हजार रूपये ले,विवाद ... अजब गजब :कुत्तो के डर से तेंदुआ पेड़ पर चढ़ा:  वन विभाग ने रेस्क्यू किया चिड़िया घर भेजेंगे

ससुराल में ही लाठी-डंडों से पीटा लूट लिए 38 हजार

MAKDAI SAMACHAR ग्वालियर। भूसा बेचकर लौट रहे युवक को पांच बदमाशों ने रोका और लाठी डंडों से मारपीट कर उससे 38 हजार रुपए लूट लिए। घटना बेहट थाना क्षेत्र के दंगियापुरा की है। घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद घायल को उपचार के लिए भर्ती कराकर आरोपियों के खिलाफ मारपीट, तोडफोड तथा डकैती का मामला दर्ज कर लिया है। जिस जगह युवक से मारपीट व डकैतो की घटना घटित हुई, वहां से कुछ ही दूरी पर उसकी ससुराल है। मौ जिला भिण्ड निवासी मुकेश कुशवाह पुत्र गयाप्रसाद कुशवाह पेशे से व्यवसायी है और बेहट थाना क्षेत्र स्थित दंगियापुरा में उसकी ससुराल है। बीते रोज वह सीसा गांव में भूसा बेचने आया था। रास्ते में पत्नी का मायका होने पर पत्नी व बच्चे भी साथ आए थे। भूसा बेचने के बाद वह वापस लौट रहा था। अभी वह दंगियापुरा तिराहे से कुछ आगे पहुंचा ही था कि तभी रास्ता पांच नकाबपोश युवकों ने रोक लिया और उस पर गाय को टक्कर मारने का आरोप लगाते हुए उसे कंटेनर से बाहर खींचकर साथ मारपीट की और दो बदमाशों ने उसकी गाड़ी की तोड़ फोड़कर उसकी जेब में रखे 38 हजार 800 रुपए छीन लिए। वारदात के बाद बदमाश भाग निकले। वारदात का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद घायल व्यवसायी को उपचार के लिए भेजकर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

इनके खिलाफ मामला दर्ज

- Install Android App -

वारदात के समय पीड़ित की पत्नी भी साथ थी और उसने वारदात को अंजाम देने वाले कल्ली गुर्जर, संजू गुर्जर, अशोक गुर्जर, मानसिंह राठौर और अशक गुर्जर को पहचान लिया। पीड़िता ने बताया कि आरोपी उसके गांव के हैं, इसलिए उसने पहचान लिया।

आते ही किया हमला, रुपए मिलते ही भाग गए

पीड़ित ने बताया कि उसे रोकने के बाद ही आरोपियों ने उसकी मारपीट करना शुरू कर दी। उनका कहना था कि वह गाय का एक्सीडेंट कर भागा है। और जैसे ही उनके हाथ रुपए लगे वे तुरंत ही भाग गए।