ब्रेकिंग
राजस्थान : झालावाड़ में स्कूल बिल्डिंग गिरी, 4 बच्चों की मौत, कई के दबे होने की आशंका थाईलैंड-कंबोडिया 'जंग' दूसरे दिन भी जारी, 14 की मौत पीएम मोदी ने इंदिरा गांधी को छोड़ा पीछे, बनाया नया कीर्तिमान एशिया कप में भिड़ने को तैयार भारत और पाकिस्तान Aaj ka rashifal: आज दिनांक 25 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे Bhopal harda: राजपूत छात्रावास में हुई दुर्भाग्यपूर्ण  घटना के संदर्भ में भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने मुख... बीएचआरसी टीम की नई मानवीय पहल: जरुरतमंदों के लिए कपड़ों का वितरण अभियान किया शुरू, जरूरतमंदों को कपड... हरदा में ऑटो रिक्शा रैली के माध्यम से दिया गया नशा मुक्ति का संदेश 19 साल में भी दुकान बिक्री की राशि जमा नहीं चेहरा देखकर कार्रवाई कर रही हरदा नगर पालिका – बकायेदारों... भारत और ब्रिटेन ने मुक्त व्यापार समझौते पर किए हस्ताक्षर

साउथ अफ्रीका ने जीता टॉस, वेस्टइंडीज को दिया पहले बल्लेबाज़ी का मौका

T20 World Cup 2021, South Africa vs West Indies : टी20 वर्ल्ड कप के 18वें मुकाबले में आज साउथ अफ़्रीका और वेस्ट इंडीज का मुकाबला चल रहा है। साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया। वेस्टइंडीज ने बिना विकेट खोए 45 रन बना लिए हैं। साउथ अफ्रीका ने एक बदलाव किया है, क्विंटन डिकॉक की जगह रीज़ा हेंड्रिक्स खेल रहे हैं। वेस्टइंडीज़ की टीम में भी एक बदलाव किया गया है। ओबेद मकॉए की जगह हेडन वॉल्श को अपना पहला विश्व कप मैच खेलने का मौक़ा दिया गया है। विशेषज्ञों के मुताबिक यह इस मैदान की मध्य पिच है और इस पर थोड़ी घास है। ऐसे में गेंद बल्ले पर धीमी गति से आएगी और पहले बल्लेबाज़ी करने में मुश्किल होगी।

सुपर 12 चरण के पहले मुक़ाबले में साउथ अफ़्रीका को ऑस्ट्रेलिया के हाथों पांच विकेट की हार का सामना करना पड़ा था। अबू धाबी की पिच पर उनके बल्लेबाज़ 120 रन भी नहीं बना पाए थे। ऐसे में आज टीम चाहेगी कि वह अपना प्रदर्शन सुधारे और जीत दर्ज करे। वहीं, वेस्टइंडीज़ को सुपर 12 राउंड के दूसरे मैच में इंग्लैंड ने बुरी तरह रौंद दिया। इंग्लैंड के गेंदबाज़ों ने वेस्टइंडीज़ को महज़ 55 रनों पर ऑल आउट कर दिया। ऐसे में अगर वेस्टइंडीज़ को दो अंक प्राप्त करने हैं, तो उन्हें पिछली मैच की हार को भुलाकर अपना बेहतरीन प्रदर्शन करना होगा।

साउथ अफ़्रीका: प्लेइंग XI

- Install Android App -

1. रीज़ा हेंड्रिक्स, 2. तेम्बा बावूमा (कप्तान), 3. एडन मारक्रम, 4. रासी वान दर दुसें, 5. डेविड मिलर, 6. हेनरिक क्लासेन, 7. कगिसो रबाडा, 8. केशव महाराज, 9. ड्वेन प्रिटोरियस, 10. अनरिख़ नॉर्खिये, 11. तबरेज़ शम्सी

वेस्टइंडीज़: प्लेइंग XI

1. एविन लुईस, 2. लेंडल सिमंस, 3. क्रिस गेल, 4. निकोलस पूरन, 5. शिमरॉन हेटमायर, 6. कायरन पोलार्ड (कप्तान), 7. आंद्रे रसल, 8. ड्वेन ब्रावो, 9. अकील हुसैन, 10. हेडन वॉल्श जूनियर, 11. रवि रामपॉल