ब्रेकिंग
6 दिनों से समर्थन मूल्य मूंग खरीदी केंद्रों में वारदान नहीं समय सीमा बढ़ाई जाएं , सभी किसानो का मूंग... हरदा विधायक डॉक्टर दोगने ने मगरधा-रतनपुर माचक नदी पुल सहित अधूरी सड़क , समर्थन मूल्य पर मूंग खरीदी स... हरदा: शिक्षा विभाग की लापरवाही सरकारी स्कूल की छत गिरी, बड़ा हादसा टला देखे वीडियो! हरदा: जनसुनवाई पहुंचा प्रेम विवाह करने वाला प्रेमी जोड़ा, सुरक्षा की गुहार लगाई। युवती बोली जीजा दे ... हिमाचल में बादल फटा, 3 की मौत: दिल्ली में भारी बारिश, लबालब पानी से भरीं सड़कें देवघर में भीषण सड़क हादसा, 18 कांवड़ियों की दर्दनाक मौत भारत बना एशिया का प्राइवेट जेट हब: हर महीने 2,400 से अधिक उड़ानें 22 अप्रैल से 17 जून तक ट्रम्प और प्रधानमंत्री मोदी के बीच बातचीत नहीं हुई - विदेश मंत्री एस जयशंकर अमरनाथ यात्रा में अब तक 3.77 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं को बाबा बर्फानी के दर्शन किये 1 अगस्त से लागू होंगे यूपीआई के नए नियम

सात साल रहे नंगे पैर, अब जनता का आशीर्वाद पाकर चप्‍पल पहनेंगे विक्रम भालेश्‍वर

मकड़ाई समाचार भोपाल। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भोपाल जिला पंचायत के सदस्यों के परिणाम गुरुवार को घोषित हो गए थे। इसके बाद ओल्ड कैंपियन स्कूल में शुक्रवार को जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर अविनाश लवानिया ने सभी 10 सदस्यों को प्रमाण पत्र वितरित किए हैं। यहां प्रमाण पत्र लेने आए 10 सदस्यों में से वार्ड नंबर आठ के सदस्य विक्रम भालेश्वर ने साढ़े चार हजार मतों से जीत हासिल की है। उनका जीतना इसलिए खास है क्योंकि वह पिछले चुनाव 2015 में 62 मतों से हार गए थे। इसी दौरान उन्होंने प्रण लिया था कि वह चप्पल-जूते नहीं पहनेंगे। वह सात साल से नंगे पैर ही घूम रहे हैं। उन्होंने प्रचार भी नंगे पैर किया और अब जब वह जीत गए हैं तो जनता का आशीर्वाद लेने के बाद चप्पल-जूते पहनने का निर्णय लिया है।

132 ग्राम पंचायतों में किया नंगे पैर प्रचार

- Install Android App -

वार्ड क्रमांक आठ के सदस्य विक्रम भालेश्वर ने नवदुनिया से बातचीत में बताया कि उन्होंने हार के बाद प्रतिज्ञा ली थी कि वह जीत हासिल करने के बाद ही जूते-चप्पल पहनेंगे। इसके बाद से वह नंगे पैर ही रहे और अब वार्ड क्रमांक आठ की 30 पंचायतों के 132 गांवों में भी नंगे पैर चुनाव प्रचार किया है। उन्होंने जनता से वार्ड की सभी पंचायतों में विकास का वादा किया था, इसी से उन्हें जनता से समर्थन दिया है। उन्होंने बताया कि वह अब धन्यवाद यात्रा निकालेंगे और 30 पंचायतों की जनता का आशीर्वाद लेने के बाद ही जूते-चप्पल पहनेंगे।

एमए पास रश्मि के पास है तीन करोड़ की संपत्ति

जिला पंचायत सदस्यों में वार्ड 10 से जीतीं सदस्य रश्मि भार्गव एमए पास हैं और उनके पास साढ़े तीन करोड़ की चल- अचल संपत्ति है। उनके बाद वार्ड सात से विनय सिंह मेहर के पास 40 लाख की अचल संपत्ति है। इनके अलावा मोहन सिंह जाट, देवकुंवर हाड़ा, बिजिया राजौरिया, इंद्रा मीना, रामकुंवर, विक्रम भालेश्वर भी लखपति है। जबकि इंदिरा मीना के पति के पास दो करोड़ रुपये की संपत्ति है। गंगा बाई मालवीय के पास 70 हजार रुपये हैं। पति के पास 46 लाख से अधिक की चल-अचल संपत्ति है।