मकड़ाई समाचार भोपाल। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भोपाल जिला पंचायत के सदस्यों के परिणाम गुरुवार को घोषित हो गए थे। इसके बाद ओल्ड कैंपियन स्कूल में शुक्रवार को जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर अविनाश लवानिया ने सभी 10 सदस्यों को प्रमाण पत्र वितरित किए हैं। यहां प्रमाण पत्र लेने आए 10 सदस्यों में से वार्ड नंबर आठ के सदस्य विक्रम भालेश्वर ने साढ़े चार हजार मतों से जीत हासिल की है। उनका जीतना इसलिए खास है क्योंकि वह पिछले चुनाव 2015 में 62 मतों से हार गए थे। इसी दौरान उन्होंने प्रण लिया था कि वह चप्पल-जूते नहीं पहनेंगे। वह सात साल से नंगे पैर ही घूम रहे हैं। उन्होंने प्रचार भी नंगे पैर किया और अब जब वह जीत गए हैं तो जनता का आशीर्वाद लेने के बाद चप्पल-जूते पहनने का निर्णय लिया है।
132 ग्राम पंचायतों में किया नंगे पैर प्रचार
वार्ड क्रमांक आठ के सदस्य विक्रम भालेश्वर ने नवदुनिया से बातचीत में बताया कि उन्होंने हार के बाद प्रतिज्ञा ली थी कि वह जीत हासिल करने के बाद ही जूते-चप्पल पहनेंगे। इसके बाद से वह नंगे पैर ही रहे और अब वार्ड क्रमांक आठ की 30 पंचायतों के 132 गांवों में भी नंगे पैर चुनाव प्रचार किया है। उन्होंने जनता से वार्ड की सभी पंचायतों में विकास का वादा किया था, इसी से उन्हें जनता से समर्थन दिया है। उन्होंने बताया कि वह अब धन्यवाद यात्रा निकालेंगे और 30 पंचायतों की जनता का आशीर्वाद लेने के बाद ही जूते-चप्पल पहनेंगे।
एमए पास रश्मि के पास है तीन करोड़ की संपत्ति
जिला पंचायत सदस्यों में वार्ड 10 से जीतीं सदस्य रश्मि भार्गव एमए पास हैं और उनके पास साढ़े तीन करोड़ की चल- अचल संपत्ति है। उनके बाद वार्ड सात से विनय सिंह मेहर के पास 40 लाख की अचल संपत्ति है। इनके अलावा मोहन सिंह जाट, देवकुंवर हाड़ा, बिजिया राजौरिया, इंद्रा मीना, रामकुंवर, विक्रम भालेश्वर भी लखपति है। जबकि इंदिरा मीना के पति के पास दो करोड़ रुपये की संपत्ति है। गंगा बाई मालवीय के पास 70 हजार रुपये हैं। पति के पास 46 लाख से अधिक की चल-अचल संपत्ति है।