सिराली- अबैध बजरी परिवहन करने वाले ठेकेदारों पर क्यो नही होती कार्यवाही?? छोटे छोटे गरीब किसान को ही क्यो बनाया जा रहा निशाना
कलेक्टर के नाम तहसीलदार को शिकायत करने पहुँचे ग्रामीण
सरपंच सहित ग्रामीणों का आरोप सरकारी नुमाइंदे करते है अवैध वसूली, पकड़ाने पर 5 से 10 हजार की करते है अबैध वसूली
मकड़ाई समाचार हरदा। सिराली तहसील अंतर्गत स्यानी नदी से आस पास के ग्रामीण अपनी घरेलू आवश्यकता अनुसार बजरी का खनन कर लेते हैं। जो कि बहुत कम मात्रा में होती है। वहीं कुछ लोगो द्वारा नदी से रेत अवैध उत्खनन व्यवसायिक तौर पर होता हैं। मतलब नदी से रेत का खनन कर उसे मूंह मांगे दामों पर बेचा जाता हैं। ग्राम मुंडासेल और बिचपुरी माल के ग्रामीणों ने नाराजगी व्यक्त करते प्रशासन से शिकायत की।
बजरी खनन पर राजस्व विभाग और पुलिस करती है अवैध वसूली ग्रामीणों ने लगाया आरोप
सिराली तहसीलदार को शिकायती आवेदन सौंपते हुए ग्रामीणो ने कहा कि हम स्यानी नदी किनारे वर्षो से रहते आ रहे है। अधिकांश ग्रामीण कृषक है,जिनकी कृषि भूमि नदी के बहाब के कारण नष्ट होती जा रही है ।हम उसी स्यानी नदी से निस्तार हेतु या ग्रामीण आवास हेतु 2-4 ट्राली बजरी लेते है तो राजस्व विभाग एवं पुलिस विभाग जबरन हमे परेशान करता हैं।ट्रेक्टर ट्राली को पकड़कर थाने में ले जाते हैं जहां पर हमसे 5 से 10 हजार रुपयो तक की अवैध वसूली की जाती है।सबसे बड़ी आश्चर्य की बात तो यह है कि की रुपयो की वसूली की हमें कोई रसीद तक नही दी जाती है। स्थानीय ग्रामीणों को परेशान किया जाता है।
स्यानी नदी से होती सैंकड़ो ट्रालियों बजरी का अवैध परिवहन
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि स्यानी नदी से सैंकड़ो ट्रालियों का अवैध परिवहन होता हैं।जिस पर राजस्व,खनिज और पुलिस विभाग ,खनिज विभाग कार्यवाही क्यूं नही करता है।वही ग्रामीण अगर थोड़ी से बजरी निकालते है तो विभाग के अधिकारी कार्यवाही और अवैध वसूली करने लगते है। ग्रामीणों ने प्रशासन से निवेदन किया है कि नदियों से निकलने वाली बजरी पंचायत की अनुमति मिलने के बाद ही निकाली जाए। जिससे स्यानी नदी से बजरी का अवैध परिवहन रुकेगा।
तहसीलदार ने ज्ञापन लेने से मना किया तो ग्रामीणों ने आवक जावक मे आवेदन दिया
दोनो गांव के 50-60 नाराज ग्रामीण जब अपना शिकायती आवेेदन कलेक्टर के नाम का लेकर तहसीलदार सिराली को देने पहुंचेे तो उन्होने लेने से मना कर दिया परेशान ग्रामीणों अपना शिकायती आवेदन आवक जावक शाखा में दिया। ग्रामीणों ने कहा कि अवैध बजरी के विकेता रात दिन हमारे ट्रालियों से हमारे गांव आकर नदी से बजरी निकलवा कर मनमाने भाव में बेच रहे है। तहसीलदार साहब आप उन्हे क्यूं नही पकड़ते। ग्रामीणों के ट्रेक्टर ट्राली पकडकर 5-10 हजार की वसूली की जाती है। जिसकी हमे कोई रसीद भी नही दी जाती है।अभी परसो ही बिचपुरी के गनी भाई का टैªक्टर पकड़कर पुलिस द्वारा 4500-5000 रुपये की वसूली की गई थी। इस सबंध में सिराली थाना प्रभारी से उनके मोबाइल पर सम्पर्क करना चाहा लेकिन उन्होंने मोबाइल रिसिब नही किया।
इनका कहना है।
शिकायत आवेदन मिला है आवेदन को देखा और पढा भी था। साथ ही उन ग्रामीणों को आवेदन को आवक जावक शाखा में जमा कर पावती लेने को कहा था। जांच कर उचित कार्यवाही की जायेगी।
महेद्र सिंह चौहान तहसीलदार सिराली