ब्रेकिंग
मप्र का मौसम: एक दर्जन से अधिक जिलों में हो सकती है भारी बारिश राजधानी में 24 वर्षीय युवती से गैंगरेप: दोस्त के घर पार्टी के दौरान नशीला पदार्थ पिलाकर किया दुष्कर्... भोपाल के 90 डिग्री वाले पुल की नई डिजाइन, खूब हुई थी फजीहत ग्वालियर में किसानों का देशव्यापी विरोध प्रदर्शन भोपाल : 40 करोड़ की बिल्डिंग में फायर सिस्टम नहीं मेरी जान को खतरा है, मैं नही आ सकता राहुल गांधी HBS के अध्यक्ष गोपाल गुर्जर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, कोर्ट से जेल तक निकाली पैदल परेड जिंदगी और मौत के बीच झूलता आदिवासी युवक, रेफर मरीज को रात 2 बजे तक नहीं मिली एम्बुलेंस इंदौर में बारिश के बीच निकली भव्य तिरंगा यात्रा, देशभक्ति के नारों से गूंजा शहर भोपाल में गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया में क्लोरीन गैस का रिसाव

सिराली में विकास यात्रा के दौरान हुआ भूमिपूजन व लोकार्पण, हितग्राहियों को मिली सौगाते

makdaiexpress. 24 हरदा। प्रदेश में निकाली जा रही विकास यात्रा कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को नगर परिषद सिराली क्षेत्र में विकास यात्रा वार्ड क्रमांक 12, 13 बंदी मुहाडिया से प्रारंभ हुई। इस दौरान टिमरनी विधायक संजय शाह, जिला अध्यक्ष भाजपा अमर सिंह मीणा, अध्यक्ष जिला पंचायत हरदा गजेंद्र शाह, नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती अनीता कैलाश चंद्र अग्रवाल एवं उपाध्यक्ष श्याम बूचा द्वारा कन्याओं एवं रथ का पूजन किया। बंदी मुहाडिया में विकास यात्रा के दौरान विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को अतिथियों द्वारा हितलाभ वितरण किया गया। कार्यक्रम में वार्ड क्रमांक 12 पार्षद श्रीमती रेखा नारायण बांके एवं वार्ड क्रमांक 13 पार्षद बहादुर सिंह, सांसद प्रतिनिधि राजेश कुशवाह, विधायक प्रतिनिधि कैलाशचंद्र अग्रवाल एवं समस्त पार्षदगण, भरत अहिरवार तहसीलदार एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी राहुल शर्मा  जनप्रतिनिधि एवं वार्डवासी उपस्थित थे।

- Install Android App -

     कार्यक्रम में विधायक शाह, जिला अध्यक्ष भाजपा मीणा, अध्यक्ष नगर परिषद सिराली श्रीमती अग्रवाल एवं सांसद प्रतिनिधि द्वारा विकास यात्रा में उपस्थित नागरिकों को संबोधित किया। विकास यात्रा बंदी मुहाडिया से प्रारंभ होकर समस्त वाडों से होते हुए वार्ड क्रमांक 14 रामपुरा स्टेडियम पर समाप्त हुई। यात्रा के दौरान 6.05 करोड़ के निर्माण कार्य तथा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 299 हितग्राहियों को  4.11 करोड़ रुपए का हितलाभ प्रदान किया गया। इस दौरान 1469 हितग्राहियों को खाद्यान्न पर्ची वितरण किया गया तथा  आयुष्मान कार्ड योजना के तहत 5680 हितग्राहियों का पंजीयन किया गया। विकास यात्रा के दौरान 11 हितग्राहियों को अंत्येष्टी सहायता योजना के तहत 3.6 लाख रुपए तथा 7 हितग्राहियों को अनुग्रह सहायता की कुल राशि 18 लाख व प्रधानमंत्री स्वरोजगार योजना में 293 हितग्राहियों को 29.30 लाख रुपए का वितरण किया गया। इसके अलावा 8 हितग्राहियों को आजीविका मिशन के तहत के राशी रुपए 8.30 लाख का हितलाभ वितरण किया गया।
     वार्ड क्रमांक 6 में विकास यात्रा के दौरान विधायक शाह ने 182.30 लाख रुपए की लागत से शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिराली के नवीन भवन का लोकार्पण तथा वार्ड क्रमांक 10 में आदिवासी बालक छात्रावास में 16.67 लाख से निर्मित बाउंड्री वाल का लोकार्पण किया।