ब्रेकिंग
हरदा पुलिसकर्मी की हरकत ने बताया शराब से नजदीकी - है जरूरी! दूरी नहीं हो रही बर्दाश्त, विभाग की मुहि... देश मे पहली बार डिजिटल अरेस्ट मामले मे 9 लोगों को उम्रकैद की सजा !अविश्वसनीय मगर सत्य ठगो ने 108 लोग... हंडिया : 05 वर्ष तक के बच्चों की दस्तक टीम द्वारा की जाएगी स्क्रीनिंग व समुचित उपचार, Handia News: करणी सेना पर हरदा में बीते दिनों हुए लाठीचार्ज के खिलाफ हंडिया में आज बंद रहा बाजार,,, बिग न्यूज सिवनी मालवा: विधायक के गृह ग्राम बगवाड़ा में स्कूल शिक्षक ने छात्राओं के साथ की छेड़खानी हरदा: राजपूत छात्रावास में हुई बर्बरता की सर्व समाज ने की निंदा, हरदा जिला पूर्ण रूप से रहा बंद ! रै... स्पा सेंटर से पर पुलिस ने दी दबिश सात युवतियों सहित समेत नौ धराये ! पुलिस ने सीसीटीवी डीवीआर, मोबाइल... Big news harda: हरदा पुलिस लाठीचार्ज का विरोध सर्व समाज का मिला समर्थन, बाजार बंद। देखे वीडियो मांगे 1 करोड़ और 3 लाख की रिश्वत लेते धराया नारकोटिक्स इन्स्पेक्टर, किसान को डोडा चुरा की कार्यवाही स... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 19 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे

सिराली में विकास यात्रा के दौरान हुआ भूमिपूजन व लोकार्पण, हितग्राहियों को मिली सौगाते

makdaiexpress. 24 हरदा। प्रदेश में निकाली जा रही विकास यात्रा कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को नगर परिषद सिराली क्षेत्र में विकास यात्रा वार्ड क्रमांक 12, 13 बंदी मुहाडिया से प्रारंभ हुई। इस दौरान टिमरनी विधायक संजय शाह, जिला अध्यक्ष भाजपा अमर सिंह मीणा, अध्यक्ष जिला पंचायत हरदा गजेंद्र शाह, नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती अनीता कैलाश चंद्र अग्रवाल एवं उपाध्यक्ष श्याम बूचा द्वारा कन्याओं एवं रथ का पूजन किया। बंदी मुहाडिया में विकास यात्रा के दौरान विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को अतिथियों द्वारा हितलाभ वितरण किया गया। कार्यक्रम में वार्ड क्रमांक 12 पार्षद श्रीमती रेखा नारायण बांके एवं वार्ड क्रमांक 13 पार्षद बहादुर सिंह, सांसद प्रतिनिधि राजेश कुशवाह, विधायक प्रतिनिधि कैलाशचंद्र अग्रवाल एवं समस्त पार्षदगण, भरत अहिरवार तहसीलदार एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी राहुल शर्मा  जनप्रतिनिधि एवं वार्डवासी उपस्थित थे।

- Install Android App -

     कार्यक्रम में विधायक शाह, जिला अध्यक्ष भाजपा मीणा, अध्यक्ष नगर परिषद सिराली श्रीमती अग्रवाल एवं सांसद प्रतिनिधि द्वारा विकास यात्रा में उपस्थित नागरिकों को संबोधित किया। विकास यात्रा बंदी मुहाडिया से प्रारंभ होकर समस्त वाडों से होते हुए वार्ड क्रमांक 14 रामपुरा स्टेडियम पर समाप्त हुई। यात्रा के दौरान 6.05 करोड़ के निर्माण कार्य तथा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 299 हितग्राहियों को  4.11 करोड़ रुपए का हितलाभ प्रदान किया गया। इस दौरान 1469 हितग्राहियों को खाद्यान्न पर्ची वितरण किया गया तथा  आयुष्मान कार्ड योजना के तहत 5680 हितग्राहियों का पंजीयन किया गया। विकास यात्रा के दौरान 11 हितग्राहियों को अंत्येष्टी सहायता योजना के तहत 3.6 लाख रुपए तथा 7 हितग्राहियों को अनुग्रह सहायता की कुल राशि 18 लाख व प्रधानमंत्री स्वरोजगार योजना में 293 हितग्राहियों को 29.30 लाख रुपए का वितरण किया गया। इसके अलावा 8 हितग्राहियों को आजीविका मिशन के तहत के राशी रुपए 8.30 लाख का हितलाभ वितरण किया गया।
     वार्ड क्रमांक 6 में विकास यात्रा के दौरान विधायक शाह ने 182.30 लाख रुपए की लागत से शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिराली के नवीन भवन का लोकार्पण तथा वार्ड क्रमांक 10 में आदिवासी बालक छात्रावास में 16.67 लाख से निर्मित बाउंड्री वाल का लोकार्पण किया।