ब्रेकिंग
खरगोन: लापता महिला हरदा में मिली, तीन युवकों को पुलिस ने पकड़ा अपहरण जान से मारने की धमकी केस दर्ज, ... खातेगांव: अस्पताल परिसर में स्वास्थ्य महकमे ने किया वृक्षारोपण, एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत Harda: शराब पीकर वाहन चलाने वाले 4 वाहन चालक पकड़ाए। मशीन से किया शराब परीक्षण ,जांच में हुई पुष्टि ... Bhopal:समाज सेवा के रूप में कार्य सम्पादित करें समिति प्रबंधक - विश्वास कैलाश सारंग, सहकारिता मंत्री हरदा विधायक डॉ. दोगने द्वारा विधानसभा में उठाया एम.डी ड्रग्स एवं अवैध शराब का मुद्दा, पूर्ण तरह से प... Harda news: यातायात प्रभारी संदीप सुनेश ने स्कूली बच्चों को बताई यातायात पुलिस की कार्यप्रणाली, संके... सिवनी मालवा: सामाजिक कार्यकर्ताओं व समिति सदस्यों ने अपने जन्मदिन पर लगाए पौधे हरदा मप्र:मदिरा के अवैध विक्रय व संग्रहण के 6 प्रकरण दर्ज राजौरी जिले के एक गांव में आतंकवादियों द्वारा सुरक्षा चौकी पर गोलीबारी ,एक सैनिक घायल, अमरनाथ यात्रा... हरदा: एक बृक्ष १०० पुत्र समान कार्यक्रम हुआ आयोजित,वृक्ष मित्रों का हुआ सम्मान, युवा समाजसेवी पत्रका...

सिराली में विकास यात्रा के दौरान हुआ भूमिपूजन व लोकार्पण, हितग्राहियों को मिली सौगाते

makdaiexpress. 24 हरदा। प्रदेश में निकाली जा रही विकास यात्रा कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को नगर परिषद सिराली क्षेत्र में विकास यात्रा वार्ड क्रमांक 12, 13 बंदी मुहाडिया से प्रारंभ हुई। इस दौरान टिमरनी विधायक संजय शाह, जिला अध्यक्ष भाजपा अमर सिंह मीणा, अध्यक्ष जिला पंचायत हरदा गजेंद्र शाह, नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती अनीता कैलाश चंद्र अग्रवाल एवं उपाध्यक्ष श्याम बूचा द्वारा कन्याओं एवं रथ का पूजन किया। बंदी मुहाडिया में विकास यात्रा के दौरान विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को अतिथियों द्वारा हितलाभ वितरण किया गया। कार्यक्रम में वार्ड क्रमांक 12 पार्षद श्रीमती रेखा नारायण बांके एवं वार्ड क्रमांक 13 पार्षद बहादुर सिंह, सांसद प्रतिनिधि राजेश कुशवाह, विधायक प्रतिनिधि कैलाशचंद्र अग्रवाल एवं समस्त पार्षदगण, भरत अहिरवार तहसीलदार एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी राहुल शर्मा  जनप्रतिनिधि एवं वार्डवासी उपस्थित थे।
     कार्यक्रम में विधायक शाह, जिला अध्यक्ष भाजपा मीणा, अध्यक्ष नगर परिषद सिराली श्रीमती अग्रवाल एवं सांसद प्रतिनिधि द्वारा विकास यात्रा में उपस्थित नागरिकों को संबोधित किया। विकास यात्रा बंदी मुहाडिया से प्रारंभ होकर समस्त वाडों से होते हुए वार्ड क्रमांक 14 रामपुरा स्टेडियम पर समाप्त हुई। यात्रा के दौरान 6.05 करोड़ के निर्माण कार्य तथा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 299 हितग्राहियों को  4.11 करोड़ रुपए का हितलाभ प्रदान किया गया। इस दौरान 1469 हितग्राहियों को खाद्यान्न पर्ची वितरण किया गया तथा  आयुष्मान कार्ड योजना के तहत 5680 हितग्राहियों का पंजीयन किया गया। विकास यात्रा के दौरान 11 हितग्राहियों को अंत्येष्टी सहायता योजना के तहत 3.6 लाख रुपए तथा 7 हितग्राहियों को अनुग्रह सहायता की कुल राशि 18 लाख व प्रधानमंत्री स्वरोजगार योजना में 293 हितग्राहियों को 29.30 लाख रुपए का वितरण किया गया। इसके अलावा 8 हितग्राहियों को आजीविका मिशन के तहत के राशी रुपए 8.30 लाख का हितलाभ वितरण किया गया।
     वार्ड क्रमांक 6 में विकास यात्रा के दौरान विधायक शाह ने 182.30 लाख रुपए की लागत से शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिराली के नवीन भवन का लोकार्पण तथा वार्ड क्रमांक 10 में आदिवासी बालक छात्रावास में 16.67 लाख से निर्मित बाउंड्री वाल का लोकार्पण किया।

- Install Android App -

Don`t copy text!