सिराली : समुदाय में बढ़ती लैंगिक असमानता को दूर करने, खेल के क्षेत्र में सभी को समान अवसर प्रदान करने एवं युवा नेतृत्व कौशल को विकसित करने के उद्देश्य से सिनर्जी संस्थान द्वारा ज़िला स्तरीय “समावेशी कप” मिश्रित-जेंडर क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है । यह टूर्नामेंट क्रिकेट से कहीं अधिक एक स्वतंत्रता की आवाज है। जहाँ “समावेशी” शब्द का अर्थ है, सभी लोगों को साथ में लेकर आना व सभी को बराबरी के अवसर देना । इसी कड़ी में सिराली के नगर परिषद मैदान में कुल 08 टीमों के बीच लीग मैच का आयोजन हुआ।
उद्घाटन मैच में मुख्य अतिथि के रूप से ग्राम पंचायत खुदिया सरपंच राहुल शाह, पलक अभिजीत शाह, विष्णु प्रसाद जायसवाल, नगर परिषद के पार्षद पंकज जी की उपस्थित रहे । कुल 8 टीमो के बीच 04 मुकाबले खेले गए।लीग मुकाबलों से खुदिया, यूथ इलेवन सिराली, वीकेसी क्लब गोमगांव व उड़ान टीम सिराली ने दूसरे राउंड हेतु क्वालीफाई किया। दूसरे राउंड में उड़ान टीम सिराली व यूथ इलेवन सिराली के बीच रोमांचक मुकाबले में यूथ इलेवन सिराली ने एकतरफा जीत हासिल की, खुदिया व वीकेसी क्लब गोमगांव की टीम का मैच बारिश के कारण धूल गया जो आने वाले दिनों में खेला जाएगा।