ब्रेकिंग
बड़ी खबर हंडिया/बनासकांठा: हंडिया से बनासकांठा, गुजरात कार्य करने गए थे कुल 13 लोग, 8 की हुई मौत, गु... जयपुर: आन लाइन ट्रेडिंग के नाम पर 74 लाख साइबर की ठगी सायबर ठग को महाराष्ट्र से किया गिरफ्तार पुलिस... सरसों उपार्जन के लिये 7 केन्द्र बनाये गये, किसान स्लॉट बुक कराएं हरदा जिले में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई निषादराज जयंती हंडिया: भविष्य से भेंट कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने जन अभियान परिषद हरदा प्रमु... जल गंगा संवंर्धन अभियान के तहत 24. 70 लाख का तालाब का भूमि पूजन भाजपा जिलाध्यक्ष भानु भूरिया ने किया घिब्ली का चक्कर बाबू भाई - राकेश यादव गोल्डी की कलम से  कट, कॉपी, पेस्ट – असल ज़िंदगी का नया सच ● बनासकांठा ब्लास्ट - नियमों की अनदेखी धमाके और डेढ़ दर्जन लोगों की मौत पर उठते आमजन के मन में सवाल, ... टिमरनी: पुलिस टीम को मिली बडी सफलता 07 पेटी अवैध शराब सहित आरोपी युवक को किया गिरफ्तार अगर बिल नही लाते तो वक्फ की संपत्ति होता संसद भवन- किरेन रिजिजू! संसद मे विरोधियो को जमकर लगाई लताड़

सिवनीमालवा : बीएचआरसी पॉलीक्लिनिक एवं सोनोग्राफी सेंटर का हुआ भव्य शुभारंभ, भाजपा के दिग्गज नेता, मंत्री सांसद व विधायक, शहर के गणमान्य नागरिक कार्यक्रम में हुए शामिल

हरदा जिले में सफलता का एक वर्ष पूरा करने के बाद होशंगाबाद जिले में एक नई सौगात, बीएचआरसी पॉलीक्लिनिक एवं सोनोग्राफी सेंटर का सिवनी मालवा में हुआ शुभारंभ

कोविड19 महामारी में डॉक्टर वघेल दंपति ने गॉव गॉव जाकर  निशुल्क इलाज किया, कोविड से वचाव के उपाय बताएं

- Install Android App -

मकड़ाई समाचार सिवनीमालवा। बघेल हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर हरदा (बीएचआरसी ग्रुप) द्वारा आज सिवनी मालवा में बीएचआरसी पॉलीक्लिनिक एवं सोनोग्राफी सेंटर का शुभारंभ किया गया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री शिवप्रकाश जी, प्रदेश सह संगठन मंत्री हीतानंद जी, विशेष अतिथि कृषि मंत्री कमल पटेल, होशंगाबाद के सांसद राव उदय प्रताप सिंह जी, सिवनी मालवा विधायक प्रेमशंकर वर्मा , संभागीय प्रभारी पंकज जोशी, भाजपा जिला अध्यक्ष होशंगाबाद माधवदास अग्रवाल, जिला प्रभारी राकेश जादौन, हरदा जिला अध्यक्ष अमर सिंह मीणा, हरदा नगर पालिका अध्यक्ष सुरेंद्र जैन मौजूद रहे। अतिथियों द्वारा श्री गणेश के चित्र के समक्ष पूजन वंदन किया गया। इसके पश्चात स्वागत की प्रक्रिया संपन्न हुई।

मुख्य अतिथि शिवप्रकाश जी ने बीएचआरसी पालीक्लिनिक एवं सोनोग्राफी सेंटर को सिवनी मालवा एवं आसपास के क्षेत्र के लिए एक अनोखी सौगात बताया। बीएचआरसी ग्रुप द्वारा स्वास्थ्य के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की । साथ ही मप्र एवं केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा स्वास्थ्य के क्षेत्र में आमजन के लिए संचालित की जा रही स्वास्थ्य सेवाओं पर प्रकाश डाला एवं उन्हें मानवहित में क्रांतिकारी कदम बताया। अतिथि उद्बोधन के पश्चात सभी अतिथियों ने फीता काटकर हॉस्पिटल का शुभारंभ किया। इस हॉस्पिटल में 24 घंटे सातों दिन आकस्मिक चिकित्सा, आईसीयू सुविधा, पैथोलॉजी सुविधा, सोनोग्राफी सुविधा, 2D इको, x-ray, मेडिकल सुविधा, माइनर ओटी, जनरल वार्ड,  ईसीजी, एंबुलेंस सुविधा हमेशा उपलब्ध रहेगी। साथ ही जनरल मेडिसिन, ह्रदय रोग, हड्डी रोग, किडनी, पेट रोग, शिशु एवं स्त्री रोग, नाक कान गले से संबंधित रोगों के विशेषज्ञ की सुविधा यहां उपलब्ध रहेगी ।

अतिथियों ने फीता काटकर हॉस्पिटल में उपलब्ध सभी सुविधाओं का मुआयना किया एवं इन प्रयासों की प्रशंसा की। इस अवसर पर बीएचआरसी ग्रुप के डायरेक्टर डॉ विशाल सिंह बघेल एवं डॉ सुनीत गौर, डॉ राजकुमार लहरी, डॉ नवोदित राठौर, डॉ पूनम सिंह राजपूत, डॉ अनिल पटेल, डॉ अंशुम राठी, डॉ ओमप्रकाश गुर्जर, डॉक्टर वीरेंद्र अग्रवाल, डॉ बृजेश हेड़ा, डॉ आकांक्षा बघेल, डॉ मनीषा लहरी,  डॉ श्रीकांत सेंगर, डॉ गोपाल कश्यप, डॉ प्रशांत चोरे एवं स्टाफ के सभी सदस्य उपस्थित रहे।