MP BIG NEWS; सीएमओ की बेकाबू कार ने कई लोगों को चपेट में लिया 1 की मौत, सीएमओ मोहन सिंह कों मंच से मुख्यमंत्री ने किया था निलंबित
मकड़ाई समाचार खरगोन। भीकनगांव में खरगोन-खंडवा मार्ग पर गुरुवार दोपहर करीब 12 बजे पूर्व मुख्य नपा अधिकारी (सीएमओ) मोहन सिंह अलावा की बेकाबू कार ने कई लोगों को चपेट में ले लिया। 20 मिनट तक चले घटनाक्रम में रास्ते में जो मिला, कार उसे टक्कर मारती निकली
।एक बाइक सवार को कार करीब 100 फीट तक घसीटती ले गई। हादसे में गांव कोंदला निवासी बाइक सवार रामलाल धनगर बुरी तरह घायल हो गया। उसे खरगोन से इंदौर रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने कार जब्त कर अलावा को गिरफ्तार कर लिया है। अलावा को मेडिकल के लिए ले जाया गया, जहां नशे की पुष्टि नहीं हुई। घायलों को अस्पताल भेजा गया। पुलिस के अनुसार कार अलावा चला रहे थे। पुलिस अपनी तफतीश मंे पता लगा रही है कि ये घटना क्यूं हुई।
मालूम हो कि खरगोन में 14 नवंबर को हुए कार्यक्रम में मंच से मुख्यमंत्री शिवराज सिह चौहान ने डामरीकरण में अनियमितता को लेकर अलावा को निलंबित किया था। अलावा अपने घर मंडी रोड से पूर्वाह्न 11.45 बजे निकले तथा अहिल्या मार्ग, झिरन्या रोड़, दर्जी मोहल्ला होते हुए दोपहर 12 बजे कोर्ट के सामने से निकले। इस दौरान उनकी बेकाबू कार पांच बाइक को टक्कर मारती बस स्टैंड तक पहुंची, जहां कार ने होटल पर रखे पोहे, कचौड़ी, पान दुकान पर रखे फ्रिज और फल ठेले वाले मेहबूब हाजी को टक्कर मारी। इसके बाद कार खंडवा-बडौदा हाईवे पर तेज गति से निकली और पेट्रोल पंप के सामने बाइक सवार को टक्कर मारी। टंट्या मामा भवन के पास नगर परिषद कर्मचारी को टक्कर मारती हुई खरगोन नाके पर बाइक सवार धनगर को घसीटते हुए ले गई। दोनों टायर फटने के कारण कार रुकी।