ब्रेकिंग
ब्रिटेन की धरती पर मोदी, स्वागत में उमड़े लोग धर्मांतरण के मास्टरमाइंड छांगुर पर ईडी ने कसा शिकंजा, संपत्ति होगी जब्त नए उपराष्ट्रपति की दौड़ में थावरचंद गहलोत और ओम माथुर सबसे आगे हिमाचल में बारिश और लैंडस्लाइड से 345 सड़कें बंद, 137 की मौत फिर भारत आएंगे चीनी नागरिक! 5 साल बाद जारी होने लगा टूरिस्ट वीजा जस्टिस वर्मा मामले की सुनवाई से सीजेआई गवई ने खुद को किया अलग धनखड़ के इस्तीफे पर बोले खड़गे- हमें लगता है दाल में कुछ काला है मध्य प्रदेश में तन्वी द ग्रेट टैक्स फ्री हुई Aaj ka rashifal: आज दिनांक 24 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है। आपके भाग्य के सितारे कलेक्टर श्री जैन व एसपी श्री चौकसे ने ग्राम जोगा में तटीय क्षेत्र का किया निरीक्षण

सीएम शिवराज ने दी बड़ी सौगात- हितग्राहियों के खातों में करोड़ों की राशि ट्रांसफर

मकड़ाई समाचार भोपाल। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आज  संबल योजना के अंतर्गत अनुग्रह सहायता योजना के तहत 7700 हितग्राहियों के खातों में रु.170 करोड़ की राशि एक क्लिक में ऑनलाइन ट्रांसफर की और कहा कि गरीबों का कल्याण और उत्थान ही मेरी प्राथमिकता है। संबल योजना के तहत 1 अप्रैल 2020 के पश्चात अब तक 1 लाख 53 हजार 935 प्रकरणों में 1306 करोड़ 86 लाख रु की राशि वितरित की गई है। सरकार सदैव आपके साथ खड़ी है।

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि संबल योजना के अंतर्गत आज प्रदेश के 7700 प्रकरणों में 170 करोड़ रुपए वितरित किए गए हैं। कठिन समय में यह राशि परिवारों को अवश्‍य सहारा देगी।वर्ष 2018 में हमने संबल योजना शुरू की, जिसमें अब तक 2,99,290 प्रकरणों में 2557.56 करोड़ रुपए राशि दी गई।  इस योजना के तहत आज तक 1,53,935 प्रकरणों में 1306.86 करोड़ रुपए वितरित किया गया ।

- Install Android App -

संबल योजना के तहत हमने तय किया था कि गरीब परिवार के मुखिया दुर्घटना में मृत्यु पर परिजनों को हमने चार लाख रुपए की सहायता राशि देने का निर्णय लिया था। हर मुश्किल और परेशानी में सरकार आपके साथ खड़ी है। छोटे से घर में ग्रामीण क्षेत्र में कई परिवार रहते हैं। ऐसे हर परिवार को, परिवार मतलब पति-पत्नी और उनके बच्चों के लिए मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना के तहत स्वतंत्र प्लॉट की व्यवस्था प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्र में की जाएगी।

इस राशि से निश्चित तौर पर अपने परिवार को ठीक ढंग से चलाने में आपको मदद मिलेगी। जो चले गए उन्हें हम वापस नहीं ला सकते, उनके चले जाने के बाद जो बेसहारा हो गए उनको हम सहारा जरूर दे सकते हैं।ये अत्यंत मानवीय योजना है। एक्सीडेंट में अगर निधन हो जाए तो हम चार लाख रुपए सहायता राशि देंगे। जिंदगी आसान रहे और परिवार के रोजगार की गाड़ी चलती रहे इसलिए संबल में चार लाख की राशि देने का हमने फैसला किया है।