ब्रेकिंग
गुरु पूर्णिमा हमारे अज्ञान को दूर करने वाले शिक्षकों के सम्मान में मनाई जाती है।- ज्योतिष गुरू पंडित... घोर कलयुग : मां के साथ बेटे ने की धोखाधड़ी, खाते से निकाले 5 लाख रुपए , मां की शिकायत पर थाने में बे... Live today: नर्मदा नदी उफान पर मां नर्मदा का रौद्र रूप देखे। हंडिया और नेमावर घाट से लापरवाही अनदेखी : प्रशासन पर भारी ठेकेदार नर्मदा नदी में बाढ़ के बाद भी ठेकेदार चला रहा है नाव, हो स... नर्मदा नदी : एसडीएम परिहार ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण किया ! पटवारी सचिव और कोटवार को सतत ... आज भारत बंद है: देश भर मे 9 जुलाई बुधवार को बैंकिंग, इंश्योरेंस, डाक सेवा, कोयला खनन और निर्माण क्षे... बोवनी खराब होने पर मिलती है फसल बीमा राशि Aaj ka rashifal: आज दिनांक 9 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे घोर कलयुग ! जमीन के टुकड़े के लिए भाई भाई का बना दुश्मन, रिटायर्ड आईएएस भाई पर जमीन हड़पने का लगा आर... सिवनी मालवा: बारिश ने खोली नगरपालिका की पोल, नालियों का गंदा पानी सड़कों पर बहा ! सड़कों पर फैला पान...

सुकन्या समृद्धि योजना 2024 : सरकार बेटियों को देगी 50 लाख रुपए, यहां देखें पूरी जानकारी

केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा बेटियों के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। आज हम आपको भारत सरकार द्वारा शुरू की गई सुकन्या समृद्धि योजना के बारे में जानकारी प्रदान करने वाले हैं। इस योजना के अंतर्गत बेटियों को सरकार द्वारा 50 लाख रुपए तक का लाभ प्रदान किया जा सकता है। योजना के अंतर्गत उच्च शिक्षा और विवाह से संबंधित कार्य को पूर्ण करने हेतु भारत सरकार द्वारा आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाती है। इस योजना में सरकार के द्वारा बेटियों के लिए बैंक खाते खुलवाए जाते हैं एवं सरकार बेटियों के बैंक खाते में योजना की राशि ट्रांसफर करती है। आगे आपको सुकन्या समृद्धि योजना के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की जा रही है।

सुकन्या समृद्धि योजना क्या है ?

भारत सरकार द्वारा बेटियों के भविष्य को उज्जवल बनाने के उद्देश्य से 22 जनवरी 2015 को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत सुकन्या समृद्धि योजना की शुरुआत की गई थी। जिसका उद्देश्य बेटियों की शिक्षा और विवाह के लिए आर्थिक सहायता राशि प्रदान करना है। चलिए जानते हैं इस योजना के मुख्य उद्देश्य और विशेषताएं क्या है।

1. इस योजना के अंतर्गत बेटियों के परिवार को न्यूनतम ₹250 की निवेश राशि जमा करनी होगी।
2. योजना में अधिकतम 1.5 लाख रुपए जमा किए जा सकते हैं।
3. बेटी की आयु 10 वर्ष पूरी हो जाने के बाद सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत बैंक खाता खुलवाया जा सकता है।
4. योजना में एक बालिका के नाम पर केवल एक बैंक खाता खोला जा सकता है।
5. बेटी की आयु 18 वर्ष से पूरी हो जाने के बाद निवेश की गई राशि को प्राप्त किया जा सकता है।

सुकन्या समृद्धि योजना के लिए जरूरी दस्तावेज –

- Install Android App -

सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना के अंतर्गत खाता खुलवाने हेतु लगने वाले जरूरी दस्तावेज इस प्रकार है।
1. बेटी का आधार कार्ड
2. माता-पिता का आधार कार्ड
3. वोटर कार्ड
4. जन्म प्रमाण पत्र
5. पासपोर्ट साइज फोटो
6. मोबाइल नंबर
7. मूल निवासी प्रमाण पत्र
8. आय प्रमाण पत्र

ऐसे खुलवाए सुकन्या समृद्धि योजना में खाता –

अगर आप अपनी बेटी के उज्जवल भविष्य के लिए राशि निवेश करना चाहते हैं एवं सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत बैंक खाता खुलवाना चाहते हैं, तो आपको अपने नजदीकी राष्ट्रीयकृत बैंक खाता जाना होगा। यहां आप सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत बैंक खाता खुलवाकर निश्चित राशि का निवेश कर सकते हैं। बैंक अधिकारी द्वारा सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत बेटियों का बैंक खाता खोल निवेश राशि जमा कर ली जाएगी। बेटी की आयु 18 वर्ष पूरी हो जाने के बाद आप योजना में निवेश की भी राशि को प्राप्त कर सकते हैं।

______________

यह भी पढ़े –