सूदखोरों के मकडज़ाल में फंसे युवक ने आत्महत्या कर ली,सुसाइड नोट में लिखा कि मैं क्षमा चाहता हूं, मैं मजबूर हूं…!
मकड़ाई समाचार चूरू। सूदखोरों के मकडज़ाल में फंसे शहर के वार्ड नंबर 56 में रहने वाले युवक संदीप गोलवा ने सोमवार को आत्महत्या कर ली। सुसाइड नोट में उसने लिखा कि मैं सभी घरवालों व मित्रों से क्षमा चाहता हूं। मुझे यह कदम नहीं उठाना चाहिए, पर मैं मजबूर हूं। मेरे पास कोई रास्ता नहीं बचा है। मेरी मौत का कारण कुछ सूदखोर हैं।सुसाइड नोट में उसने पांच जनों पर आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया है, साथ ही पुलिस से सूदखोरों के जाल में फंसे अन्य युवकों को बचाने की गुहार लगाई है। युवक के भाई अमित गोलवा ने श्रीराम सैनी, धर्मेन्द्र गोस्वामी, सोनू नाई, रवि खटीक व बंटी बागड़ी के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने बताया कि मृतक संदीप सब्जी की खरीद-फरोख्त करता था। मंगलवार सुबह उसके पिता का श्राद्ध था।संदीप नीचे के कमरे में सोया हुआ था। परिजन ने कई आवाज लगाई, लेकिन वो नहीं आया। कुछ देर बाद संदीप के चाचा की बेटी उसे बुलाने गई, तो संदीप का शव पाइप से लटका देख उसके होश उड़ गए। संदीप तीन भाइयों में सबसे छोटा था। परिजन ने बताया कि संदीप कुछ दिन से परेशान था। कारण पूछने पर हमेशा टाल जाता था।