ब्रेकिंग
हरदा जनपद पंचायत की चौखट से शुरू होता है। भ्रष्टाचार का खेल, भ्रष्टाचार रूपी दानव पैर पसार चुका कई ग... हरदा: पिस्टल दिखाकर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले 3 आरोपियों में एक को पुलिस ने धर दबोचा, फरार 2... MP में बच्चों के लिए आई धांसू 'पार्थ योजना'! 9 शहरों में मिलेगी स्पोर्ट्स ट्रेनिंग, मंत्री ने दिए बड... बैलगाड़ी दौड़ गोपालपुर में रुंदलाय और भोनखेड़ी के बैलो ने जीता पहला इनाम मध्य प्रदेश टंट्या मामा आर्थिक कल्याण योजना के तहत पाएं ₹10 हजार से ₹1 लाख तक का बिजनेस लोन बहुत कम ... लाड़ली बहना अकेली नहीं! MP सरकार की इस दमदार योजना में गर्भवती महिलाओं को मिलते हैं सीधे ₹1400, जानि... मध्य प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला! गौशालाओं को अब ₹40 प्रति गाय, पशुपालन योजना का नाम बदला। जानें नई M... MP Big Breking News: सरकारी विभाग की फर्जी वेबसाइट बनाई और 2972 पदो निकाली भर्ती: हजारों बेरोजगारो स... हरदा: एमडी ड्रग्स, अफीम तथा शराब छुड़वाने के लिए डॉक्टर विशाल सिंह बघेल दिलाएंगे निःशुल्क परामर्श. भारत के लिए यह बहुत बड़ी जीत है। मुंबई हमले का मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा लाया जाएगा भारत

सोने से लदा रहता है ज्वेलर्स का ‘डीजे” बजाने वाला, सरपंच बनना चाहता था लीडर

मकड़ाई समाचार इंदौर। नामी ज्वेलर को झांसीबाजी कर लाखों की चपत लगाने वाली गैंग का सरगना सोने के आभूषणों से लदा रहता है। वह लक्जरी कारों में घूमने का शौकीन है और सरपंच का चुनाव भी लड़ चुका है। उसकी गैंग के सदस्य देश के कईं शहरों में ठगी कर चुके हैं। राजस्थान व दिल्ली में तो उनके विरुद्ध केस दर्ज है। कईं शहरों में ज्वेलर बदनामी और सबूतों के अभाव में केस भी दर्ज नहीं करवाते। इनकी ठगी करने का तरीका भी अलग था। इसके लिए आरोपित ‘डीजे” कोड वर्ड का इस्तेमाल करते थे यानी ठगी करना है।

पंजाबी सर्राफ ज्वेलर के मैनेजर यशपाल की शिकायत पर राज्य साइबर सेल ने आरोपित रामकृष्ण पुत्र भोमाराम पुरोहित निवासी नून, जालौर (राजस्थान) और उसके साथी शैतानसिंह राजपूत उर्फ प्रदीपसिंह राठौर निवासी मौदरा (राजस्थान) को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में बताया कि गैंग का लीडर नरेंद्र उर्फ दशरथ सिंह, मोहर सिंह, विजय सिंह, रज्जाक खान और कमलेश है। नरेंद्र महंगे कपड़े, लक्जरी कारें और सोने के जेवर पहनने का शौकीन है। वह सरपंच का चुनाव भी लड़ चुका है। आरोपित दिल्ली, गोवा, मुंबई, जयपुर जैसे बड़े शहरों की हवाई यात्राएं करता हैं। उसने कईं फोन और सिम लेकर रखी हैं।

- Install Android App -

बैंक खातों, मोबाइल, प्रॉपर्टी और कारों की जांच

साइबर सेल एसपी जितेंद्र सिंह के मुताबिक आरोपितों पर दिल्ली, राजकोट व जयपुर में तो ठगी के केस दर्ज है। जबकि बेंगलुरु, बड़ौदा, सूरत, मुंबई, सूरत, जयपुर और दिल्ली जैसे बड़े शहरों को ठिकाना बना रखा था। पुलिस आरोपितों की आय, मोबाइल, कार, प्रॉपर्टी, बैंक खातों की जांच कर रही है। कॉल डिटेल के आधार पर यह भी पता लगाया जा रहा है कि किस-किस ज्वेलर को कॉल किया था।