ब्रेकिंग
हरदा: स्वरोजगार योजनाओं में लक्ष्य अनुसार प्रकरण स्वीकृत कराएं   कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में दिए न... खिरकिया: सर्व सेन समाज के ब्लॉक अध्यक्ष राजेश वर्मा नियुक्त  हरदा: प्रायवेट डॉक्टर्स को जिला प्रशासन हर संभव सहयोग करेगा खेती किसानी: महाविद्यालय में निर्मित जैविक केंचुआ खाद का निरामया ब्रांड नाम से लॉन्च हरदा नगर पालिका: भ्रष्टाचार का अड्डा, ईओडब्ल्यू तक पहुंचा मामला जांच शुरू , सीएमओ की कार्यप्रणाली पर... हरदा: खंडवा नर्मदापुरम जिले के 8 बदमाश रात के अंधेरे में बना रहे थे डकैती की योजना, मुखबिर की सूचना ... हरदा: PWD एसडीओ मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए सरपंच संघ, सचिव संघ और जयश का प्रदर्शन। देखे वीडियो PM Kisan Yojana Applying Process: पीएम किसान योजना में नए आवेदन हुए शुरू, ऐसे करे फार्म जमा मिलेंगे ... प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना: युवाओं के लिए टॉप कंपनियों में नौकरी करने का मौका यहां जाने जरूरी पात्... सोने और चांदी के आज के ताजा भाव: जानिए अपने शहर के रेट और खरीदने से पहले ज़रूरी बातें Gold Silver Ra...

सोने से लदा रहता है ज्वेलर्स का ‘डीजे” बजाने वाला, सरपंच बनना चाहता था लीडर

मकड़ाई समाचार इंदौर। नामी ज्वेलर को झांसीबाजी कर लाखों की चपत लगाने वाली गैंग का सरगना सोने के आभूषणों से लदा रहता है। वह लक्जरी कारों में घूमने का शौकीन है और सरपंच का चुनाव भी लड़ चुका है। उसकी गैंग के सदस्य देश के कईं शहरों में ठगी कर चुके हैं। राजस्थान व दिल्ली में तो उनके विरुद्ध केस दर्ज है। कईं शहरों में ज्वेलर बदनामी और सबूतों के अभाव में केस भी दर्ज नहीं करवाते। इनकी ठगी करने का तरीका भी अलग था। इसके लिए आरोपित ‘डीजे” कोड वर्ड का इस्तेमाल करते थे यानी ठगी करना है।

पंजाबी सर्राफ ज्वेलर के मैनेजर यशपाल की शिकायत पर राज्य साइबर सेल ने आरोपित रामकृष्ण पुत्र भोमाराम पुरोहित निवासी नून, जालौर (राजस्थान) और उसके साथी शैतानसिंह राजपूत उर्फ प्रदीपसिंह राठौर निवासी मौदरा (राजस्थान) को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में बताया कि गैंग का लीडर नरेंद्र उर्फ दशरथ सिंह, मोहर सिंह, विजय सिंह, रज्जाक खान और कमलेश है। नरेंद्र महंगे कपड़े, लक्जरी कारें और सोने के जेवर पहनने का शौकीन है। वह सरपंच का चुनाव भी लड़ चुका है। आरोपित दिल्ली, गोवा, मुंबई, जयपुर जैसे बड़े शहरों की हवाई यात्राएं करता हैं। उसने कईं फोन और सिम लेकर रखी हैं।

- Install Android App -

बैंक खातों, मोबाइल, प्रॉपर्टी और कारों की जांच

साइबर सेल एसपी जितेंद्र सिंह के मुताबिक आरोपितों पर दिल्ली, राजकोट व जयपुर में तो ठगी के केस दर्ज है। जबकि बेंगलुरु, बड़ौदा, सूरत, मुंबई, सूरत, जयपुर और दिल्ली जैसे बड़े शहरों को ठिकाना बना रखा था। पुलिस आरोपितों की आय, मोबाइल, कार, प्रॉपर्टी, बैंक खातों की जांच कर रही है। कॉल डिटेल के आधार पर यह भी पता लगाया जा रहा है कि किस-किस ज्वेलर को कॉल किया था।