हरदा /कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा द्वारा जिले में स्टेशनरी एवं पंखे की दुकानें खोलने के संबंध में आदेश जारी किया गया है। यह आदेश केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देशानुसार जारी किया गया है। जारी आदेशानुसार जिले में स्टेशनरी एवं पंखे (फैन) की दुकानों को उनके निर्धारित समयानुसार संचालित करने की अनुमति प्रदान की गई है।
कलेक्टर श्री वर्मा ने कहा है कि जिन दुकानों को खोलने की अनुमति दी गयी है उनके संचालक अपनी दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाना सुनिश्चित करेंगे।