स्वर्णकार समाज की रथ यात्रा पहुंची हरदा 52 जिलों से निकल रही यह यात्रा, सामाजिक बन्धुओ ने किया भव्य स्वागत
मकड़ाई समाचार हरदा। स्वर्णकार समाज की रथ यात्रा पहुंची हरदा। रविवार को 52 जिलों से निकल रही यह यात्रा का हरदा शहर में सामाजिक बन्धुओ ने किया भव्य स्वागत किया। उल्लेखनीय है कि श्री देव दास जी सोनी के नेतृत्व में 52 जिलों में निकलने वाली स्वर्णकार समाज रथ यात्रा आज हरदा में श्री श्री 1008 अजमेड् जी महाराज के चलचित्र के साथ पहुंची जहां सामाजिक बंधुओं ने अध्यक्ष मदन लाल सोनी के नेतृत्व में यात्रा का स्वागत किया।
इस उपलक्ष में अध्यक्ष मदन लाल जी सोनी , मिश्रीलाल सोनी , ओम प्रकाश सोनी , नीलू लीलाधर सोनी रामचंद्र सोनी प्रह्लाद सोनी संतोष सोनी मनोज सोनी अभिषेक सोनी अखिलेश सोनी राजकुमार सोनी एवं अन्य स्वर्णकार समाज के बंधु उपस्थित रहे यात्रा का उद्देश्य स्वर्णकार समाज की एकता स्थापित करना है।