मकडाई समाचार हरदा। स्वामी विवेकानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय हरदा में प्रातः 9:00 बजे से टीकाकरण का कार्य प्रारंभ हुआ केंद्र के प्रभारी बसंत सिंह राजपूत ने बताया कि इस वैश्विक महामारी के समाधान एवं अंत के लिए हमारे देश की सरकारें लगातार प्रयासरत है। तथा टीकाकरण के लिए व्यापक पैमाने पर जन जागरण के कार्य भी किए जा रहे हैं। इस हरदा जिले के मान जिलाधीश संजय गुप्ता के निर्देश अनुसार एवं डॉक्टर पी सोनी के सहयोग से महाविद्यालय को टीकाकरण महा अभियान के अंतर्गत केंद्र बनाया गया है। आज को वैक्सीन के द्वितीय डोज के लगभग 250 टीकाकरण का वंचित जनों को लाभ हुआ है। जिसमें स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी गण स्कूल शिक्षा एवं उच्च शिक्षा के शासकीय महाविद्यालय हरदा के समस्त स्टाफ मॉडल कॉलेज के समस्त स्टाफ विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों तथा छात्र संगठनों का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ है। इस अवसर पर बसंत राजपूत ने कहा कि इस वैश्विक महामारी का समाधान केवल और केवल टिकाकरण है। अतः जिले के समस्त गणमान्य नागरिकों से आग्रह है कि जो जो भी सदस्य टीकाकरण से वंचित रह गए हैं वे टिकाकरण अवश्य कराएं साथ ही मास्क एवं सेनेटाईजी का लगातार प्रयोग करते रहे।
ब्रेकिंग