ब्रेकिंग
मप्र का मौसम: एक दर्जन से अधिक जिलों में हो सकती है भारी बारिश राजधानी में 24 वर्षीय युवती से गैंगरेप: दोस्त के घर पार्टी के दौरान नशीला पदार्थ पिलाकर किया दुष्कर्... भोपाल के 90 डिग्री वाले पुल की नई डिजाइन, खूब हुई थी फजीहत ग्वालियर में किसानों का देशव्यापी विरोध प्रदर्शन भोपाल : 40 करोड़ की बिल्डिंग में फायर सिस्टम नहीं मेरी जान को खतरा है, मैं नही आ सकता राहुल गांधी HBS के अध्यक्ष गोपाल गुर्जर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, कोर्ट से जेल तक निकाली पैदल परेड जिंदगी और मौत के बीच झूलता आदिवासी युवक, रेफर मरीज को रात 2 बजे तक नहीं मिली एम्बुलेंस इंदौर में बारिश के बीच निकली भव्य तिरंगा यात्रा, देशभक्ति के नारों से गूंजा शहर भोपाल में गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया में क्लोरीन गैस का रिसाव

हंडिया:धार्मिक नगरी में चंद्र ग्रहण के बाद उमड़े श्रद्धालु, मां नर्मदा में लगाई आस्था की डुबकी

मकड़ाई समाचार हंडिया।कार्तिक पूर्णिमा के पावन पर्व पर मंगलवार को धार्मिक नगरी हंडिया में मां नर्मदा के पवित्र तटों पर स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी, इस दौरान श्रद्धालुओं ने ठंड की परवाह न करते हुए पुण्य की कामना के साथ मां नर्मदा में डुबकी लगाई, कार्तिक पूर्णिमा पर ऐसे श्रद्धालु भी थे जिन्होंने कार्तिक के पवित्र महीने में पूरे माह स्नान किया,

- Install Android App -

हांलांकि मां नर्मदा के पवित्र तटों पर स्नान करने वाले श्रद्धालुओं का तांता अल सुबह ही लग गया था,किंतु शाम को लगने वाले वर्ष के अंतिम चंद्रग्रहण के सूतक के चलते दोपहर में श्रद्धालुओं की संख्या कम रही,लेकिन ग्रहण समाप्त होने के बाद अधिक संख्या में श्रद्धालुगण पहुंचे और देर शाम तक मां नर्मदा में स्नान कर पुण्य लाभ कमाया,ग्रहण समाप्ति के बाद मंदिरों की सफाई हुई और श्रद्धालुओं के लिए कपाट खोले गए जहां श्रद्धालुओं ने भगवान रिद्धनाथ महादेव को जल अर्पित किया,तो वहीं कुछ श्रद्धालुओं के द्वारा घरों में स्नान आदि के बाद मंदिरों में जाकर पूजन अर्चन किया गया,