हंडिया : कलेक्टर के आदेश केवल कागजों तक सीमित, राजस्व विभाग, पुलिस विभाग, खनिज विभाग के अधिकारियों ने आदेश का नहीं किया पालन!
प्रतिबंध के बाद भी रेत उत्खनन एवं परिवहन ट्रैक्टर ट्रालियों से निरंतर चल रहा ,!
हंडिया। हरदा जिले के हंडिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत हरदा कलेक्टर के आदेश अनुसार रेत के उत्खनन एवं परिवहन पर प्रतिबंध होने के बावजूद भी हंडिया की सड़कों पर अवैध रेत की ट्रैक्टर ट्रालियां दौड़ती नजर आ रही हैं।
और इन अवैध रेत की ट्रालियों द्वारा अपने अपने स्थान पर अवैध रेत का स्टॉक भी किया जा रहा है। ताकि भारी बारिश के समय ऊंचे दामों में रेत बेचकर मोटी कमाई की जा सके। यह सब काम हंडिया तहसील प्रशासन की नाक के नीचे एनजीटी के आदेश को ताक में रखते हुए किया जा रहा है।
रेत की इन ट्रैक्टर ट्रालियों पर हरी नेट ढककर ओवरलोड रेत की ऊंचे दामों पर बिक्री जारी है। वही अभी भी रात के अंधेरे में डंफर से रेत जा रही है। लेकिन पुलिस प्रशासन के द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है।