हंडिया। चैत्र मास की भूतड़ी अमावस्या पर हंडिया में मां रेवा के पवित्र तटों पर स्नान को आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर शुक्रवार शाम को तहसील कार्यालय में बैठक आयोजित की गई,। जिसमें एसडीएम श्रुति अग्रवाल ने बताया कि 21 मार्च को आने वाली भूतड़ी अमावस्या के लिए श्रद्धालु 19 मार्च को ही आने शुरू हो जाएंगे।
20 मार्च को रात्रि विश्राम करेंगे, अगले दिन अल सुबह से स्नान होगा, बैठक में मौजूद डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट मयंक जैन ने बताया कि पुलिस के अलावा नगर सैना के जवान लाइफ़ जैकेट व होमगार्ड की नाव सहित श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था के लिए तैनात रहेंगे।,