हंडिया।थाने की कमान संभालते ही नवागत थाना प्रभारी अनिल सिंह गुर्जर ने अपराधिक असामाजिक और अवैध गतिविधियों में लिप्त लोगों के खिलाफ लगाम कसना शुरू कर दिया है,आज थाना प्रभारी श्री गुर्जर ने देहात भ्रमण के दौरान ग्राम लोट्या में एक व्यक्ति के द्वारा सट्टा लिखने की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचकर आरोपी भजन लाल पिता हरदेव कोरकू उम्र 40 वर्ष निवासी लोट्या के कब्जे से 02 सट्टा पर्ची 1 लीड पेन ₹1520 जप्त कर आरोपी के विरुद्ध धारा 4(क)सट्टा अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध किया,श्री गुर्जर ने बताया कि अवैध गतिविधियों के खिलाफ आगे भी पुलिस का अभियान इसी तरह जारी रहेगा,और अवैध खनन,अवैध शराब सहित किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियों को बर्दास्त नहीं किया जाएगा,वहीं भ्रमण के दौरान
थाना प्रभारी ने समझाइश देते हुए कहा कि यदि कोई चोरी-छिपे शराब का धंधा कर रहा है तो वह बंद कर दें,बरना सख्त कार्रवाई की जाएगी,