ब्रेकिंग
कलेक्टर श्री जैन व एसपी श्री चौकसे ने ग्राम जोगा में तटीय क्षेत्र का किया निरीक्षण कलेक्टर श्री जैन व एसपी श्री चौकसे ने खेड़ा में वेयर हाउस का किया निरीक्षण सुदीप पटेल की फेसबुक आईडी हैक कर अज्ञात व्यक्ति ने डाली राजपूत समाज को लेकर विवादित पोस्ट, सफाई में ... वर्ष 2014 में 15 लाख की लागत से बना सुलभ शौचालय क्यों तोडना चाहती है नगर परिषद , कांग्रेस बोली ये सर... मप्र मे भारी बारीश: उज्जैन,डिंडोरी,जबलपुर, इटारसी के बाजार मे पानी भराया ! सभी नदी नाले आए उफान कई र... शर्मसार हुआ शहर गाय की बछिया के साथ की गंदी हरकत, पुलिस थाने पहुंचे नागरिक रहटगाँव पुलिस को मिली सफलता : नगर के बीचों बीच सुनार की दुकान पर हुई चोरी का एसपी ने किया खुलासा, ... मप्र अजब गजब-सरपंच सचिव का अनोखा कारनामा  अभियान नशा मुक्ति का सरकारी रुपयो से बुलाए बीड़ी के बंडल  मस्जिद में सपा सांसदों की बैठक पर सियासी बवाल सोने का भाव 1 लाख के पार

हंडिया : नवागत टीआई ने ली शांति समिति की बैठक ,क्षेत्र के लोगों से हुए रुबरु,आगामी मोहर्रम पर्व और श्रावण मास को लेकर हुई चर्चा,

हंडिया। नवागत टीआई अमित भावसार ने हंडिया थाने का प्रभार संभालते ही शनिवार को सबसे पहले शांति समिति की बैठक की।इस दौरान उन्होंने बैठक में मौजूद लोगों से परिचय कर सभी के विचार जाने।

- Install Android App -

बैठक को सम्बोधित करते हुए टीआई श्री भावसार ने कहा कि हर पर्व और त्योहार हमें शांति का संदेश देते हैं।उन्होंने लोगों से आपसी भाईचारा और सौहार्द के साथ आगामी सभी पर्वों को मनाने की अपील की है।

उन्होंने कहा कि किसी तरह की अफवाह पर ध्यान नहीं देना है।और आसामाजिक तत्वों पर पुलिस की कड़ी नजर रहेगी।पर्व के दौरान सघन पुलिस गस्त की व्यवस्था रहेगी।इसके साथ ही उपस्थित लोगों ने क्षेत्र की कुछ समस्याओं को रखा जैसे कि आगामी कांवड़ यात्रा के दौरान लगने वाले जाम को लेकर भी लोगों ने बात रखी।जिस पर टीआई ने कहा कि व्यवस्था की जाएगी।इस दौरान नायव तहसीलदार आशीष मिश्रा,टीआई अमित भावसार,ग्राम पटेल प्रहलाद सिंह खत्री, पटवारी रमेश नाग,पूर्व जनपद सदस्य अरुण तिवारी,ओमप्रकाश दुवे,सुनील वर्मा,सरपंच लखनलाल मामा, उपसरपंच शरण तिवारी,मकसूद बैग,रफीक खां सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।