ह़डिया।मुख्यालय से करीब एक किमी दूर तेली की सराय के पास स्थित नागवाटी पर सोमवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालु नागदेवता का पूजन करने के लिए पहुंचे,जहां शेषनाग की चमत्कारिक प्रतिमा पर यूं तो वर्षभर सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु पूजन अर्चन करने पहुचंते हैं,ऐसे में नागपंचमी के मौके पर आसपास के सैकड़ों श्रद्धालु आए,जिन्होंने नाग देवता की प्रतिमा पर दूध चढ़ाकर पूजा-अर्चन कर दाल-बाटी का भोग लगाया,श्रद्धालुओं ने बताया कि यहां नाग पंचमी के मौके पर सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं। ऐसे में यहां पर पेयजल आदि की व्यवस्था नहीं होने से श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ता है,वहीं अन्य श्रद्धालुओं ने बताया कि इस स्थान का एक विशेष महत्व है। यहां पर एक बड़े शिलालेख पर दो नागों की आकृति अपने-आप बनी हुई है। नागों के बीच में एक वाटीनुमा वस्तु बनी होने से इस स्थान का नाम नागवाटी पड़ा है।
ब्रेकिंग