ब्रेकिंग
विद्यार्थी समाज एवं राष्ट्र के पुनरूत्थान के लिये पढ़ाई करें - मंत्री श्री सारंग: हरदा जिले के 652 वि... हरदा: प्रभारी मंत्री विश्वास सारंग ने भाजपा जिला कार्यालय में कार्यकर्ताओ से भेंट की  कृषि विभाग के दल ने फसलों का निरीक्षण कर किसानों को दी सलाह टिमरनी के भ्रष्टाचार व अव्यवस्था की पोल न खुल जाये इसलिए भाजपा नेताओं व प्रशासन ने प्रभारी मत्री को ... डी.ए.पी. खाद/यूरिया किसानों की मांग अनुसार तत्काल उपलब्ध कराई जावे:- हरदा विधायक डॉ. दोगने समाजसेवी स्व. अशोक (सर) विश्वकर्मा की पुण्यतिथि पर अस्पताल में बांटे फल और बिस्किट, किया वृक्षारोपण मप्र मौसम: प्रदेश के 20 जिलों मे अगले 24 घंटे मे भारी बारिश का अलर्ट देरी से पहुचने वाले 42 कर्मचारियो से कलेक्टर ने कान पकड़कर माफी मंगवाई! समय की लापरवाही बर्दाश्त नहीं... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 4 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे Today news mp: आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका के पद हेतु आज 4 जुलाई अंतिम तारीख

हंडिया – बिजली कटौती मनमर्जी से साढ़े 4 घँटे तक बंद रही बिजली, लाइनमेन को फोन लगाया तो बोला हमे फोन मत लगाओ

हंडिया। भीषण गर्मी के बीच गुरुवार को दिन में लगातार लगभग साढ़े चार घंटे तक बिजली गुल रही।जिससे सभी लोग काफ़ी परेशान रहे, और घरों में लगे पंखे कूलर शोभा की वस्तु बने रहे। ।साथ ही बिना बिजली के फ्रिज भी बेकार साबित हो रहे थे। जिससे लोग ठंडे पानी के लिए तरसते रहे।कुल मिलाकर लोगों का आज तरीके से जीना मुश्किल हो रहा था। ग्रामीणों ने बताया कि बिजली की लुकाछिपी का खेल बुधवार रात्रि से ही शुरू हो गया था, जिससे रात्रि में बिजली के बिना गर्मी में लोगों की नींद हराम होती रही, इतना ही नहीं फिर गुरुवार दोपहर करीब 2:00 बजे से देर शाम तक बिजली गुल रही, और इस भीषण गर्मी के उमस भरे मौसम में बिजली कटौती की वजह से बुजुर्गो और बच्चों को अधिक परेशानी झेलनी पड़ी,उन्हें बिजली के आने का इंतजार करना बढ़ा महंगा पड़ रहा था,बिजली कटौती के कारण बुजुर्गो की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही थी।शाम होते होते लोगों ने विद्युत वितरण कंपनी के कर्मचारियों को कोसना शुरू कर दिया था।
इधर ग्रामीणों का कहना है कि बिजली कटौती के दौरान जानकारी लेने के लिए अगर कोई उपभोक्ता कर्मचारी को फोन लगाता है तो बिजली कर्मचारी फोन रिसीव करना उचित नहीं समझते और तो और अगर व्यक्ति उनसे मुलाकात के दौरान मौखिक रूप से बोलता है कि फोन उठाकर इतना तो बता दिया करें कि बिजली कब तक आएगी और किस कारण से कटौती हुई है, बिजली कर्मचारी कहते हैं कि हमें फोन मत लगाया करो,ऐसी स्थिति में आम आदमी करें तो क्या करें,