हंडिया।धार्मिक नगरी में पिछले सोलह दिनों से चल रहे रात्रि कालीन क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन बुधवार को स्थानीय श्री जाट ग्राउंड हंडिया में संपन्न हुआ।
इस विशाल रात्रि कालीन टेनिस मंगल पब्लिक स्कुल प्रीमियर लीग लीग के आयोजक विशाल तिवारी तथा संरक्षक नितिन तिवारी रहे।टूर्नामेंट का प्रथम पुरस्कार 41000 रुपये हंडिया सरपंच लखन भिलाला उपसरपंच शरण तिवारी की ओर से दिया गया द्वितीय पुरस्कार 21000 रूपये नितेश बादर की ओर से दिए गए। फानइल के विजेता मेकलसुता भमोरी 11 और उप विजेता लोधी 11 हंडिया रहे।
मेन ऑफ़ द सीरीज सुधांशु तिवारी को मिली सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज जीतू सोनतलाई,सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ अलीम चींटा,उभरता हुआ सितारा अनघ तिवारी रहे।
समापन कार्यक्रम का संचालन सिद्धांत तिवारी ने किया। इस दौरान मुख्य रूप से हरदा विधायक रामकिशोर दोगने नितेश बादर राहुल पटेल मुकेश पटेल अरुण तिवारी समीर तिवारी लोकेश शर्मा गिरीश गंगोले विवेक तिवारी राहुल खत्री आदि मौजूद रहे।