ब्रेकिंग
सामाजिक पहल:11 लड़कियों से शादी करने के लिए 1900 लड़कों का आवेदन: लड़को का आवेदन के बाद इंटरव्यू सेलर... बिजली अवरूद्ध होने पर उपभोक्ता कॉल सेन्टर 1912 पर दर्ज कराएं शिकायतें विद्यार्थी समाज एवं राष्ट्र के पुनरूत्थान के लिये पढ़ाई करें - मंत्री श्री सारंग: हरदा जिले के 652 वि... हरदा: प्रभारी मंत्री विश्वास सारंग ने भाजपा जिला कार्यालय में कार्यकर्ताओ से भेंट की  कृषि विभाग के दल ने फसलों का निरीक्षण कर किसानों को दी सलाह टिमरनी के भ्रष्टाचार व अव्यवस्था की पोल न खुल जाये इसलिए भाजपा नेताओं व प्रशासन ने प्रभारी मत्री को ... डी.ए.पी. खाद/यूरिया किसानों की मांग अनुसार तत्काल उपलब्ध कराई जावे:- हरदा विधायक डॉ. दोगने समाजसेवी स्व. अशोक (सर) विश्वकर्मा की पुण्यतिथि पर अस्पताल में बांटे फल और बिस्किट, किया वृक्षारोपण मप्र मौसम: प्रदेश के 20 जिलों मे अगले 24 घंटे मे भारी बारिश का अलर्ट देरी से पहुचने वाले 42 कर्मचारियो से कलेक्टर ने कान पकड़कर माफी मंगवाई! समय की लापरवाही बर्दाश्त नहीं...

हत्याकांड के फरार आरोपित को तलाशने बिहार गई पुलिस टीम का वाहन दुर्घटनाग्रस्त

मकड़ाई समाचार सतना। जिले के सिंहपुर थाना हत्याकांड मामले के आरोपित निलंबित उपनिरीक्षक विक्रम पाठक को तलाशने गई पुलिस पार्टी का वाहन बिहार में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस दौरान उप निरीक्षक दशरथ सिंह एवं उप निरीक्षक आशीष धुर्वे की पुलिस पार्टी दुर्घटना में बाल-बाल बच गई। दरअसल उपनिरीक्षक विक्रम पाठक और आरक्षक आशीष को तलाशने दूसरी बार सतना पुलिस बिहार गई है। 27 सितंबर को सिंहपुर थाने चोरी के आरोपित की थाने के अंदर थानेदार की सर्विस रिवाल्वर से माथे में गोली लगकर मौत हो गई थी। इस घटना के बाद राष्ट्रीय स्तर पर मध्य प्रदेश पुलिस की आलोचना हो रही थी।

प्रदेश भर में बवाल के बाद आनन-फानन में प्रदेश सरकार ने तात्कालिक एसपी रियाज इकबाल को भी हटा दिया गया था। वहीं आरोपित थानेदार उपनिरीक्षक विक्रम पाठक और आरक्षण आशीष को निलंबित कर दिया गया था। इस घटना की मजिस्ट्रियल जांच के साथ-साथ रीवा की एसआईटी भी जांच कर रही थी। तभी से दोनों आरोपित फरार चल रहे हैं। मूलतः बिहार निवासी विक्रम पाठक को तलाशने के लिए ही पुलिस पार्टी बिहार में भी दोनों को खंगाल रही है। इसी पतासाजी में दूसरी बार बिहार पहुंची एमपी पुलिस का वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

- Install Android App -

पुलिस ने घोषित किया है इनाम: आरोपित निलंबित थानेदार व आरक्षक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने दोनों पर 5-5 हजार का इनाम घोषित किया है। दोनों आरोपी को तलाशने के लिए पुलिस कई जगह ताबड़तोड़ दबिश दे रही है।

इन जगहों पर दी गई दबिश: जानकारी के अनुसार दमोह, सागर, सतना सुल्तानपुर, बनारस, पटना, कटिहार, मुजफ्फरपुर आदि कई स्थानों पर तलाशी एवं दबिश दी गई। इन स्थानों पर आरोपितों का आना-जाना रहा है।