ब्रेकिंग
कलेक्टर श्री जैन व एसपी श्री चौकसे ने ग्राम जोगा में तटीय क्षेत्र का किया निरीक्षण कलेक्टर श्री जैन व एसपी श्री चौकसे ने खेड़ा में वेयर हाउस का किया निरीक्षण सुदीप पटेल की फेसबुक आईडी हैक कर अज्ञात व्यक्ति ने डाली राजपूत समाज को लेकर विवादित पोस्ट, सफाई में ... वर्ष 2014 में 15 लाख की लागत से बना सुलभ शौचालय क्यों तोडना चाहती है नगर परिषद , कांग्रेस बोली ये सर... मप्र मे भारी बारीश: उज्जैन,डिंडोरी,जबलपुर, इटारसी के बाजार मे पानी भराया ! सभी नदी नाले आए उफान कई र... शर्मसार हुआ शहर गाय की बछिया के साथ की गंदी हरकत, पुलिस थाने पहुंचे नागरिक रहटगाँव पुलिस को मिली सफलता : नगर के बीचों बीच सुनार की दुकान पर हुई चोरी का एसपी ने किया खुलासा, ... मप्र अजब गजब-सरपंच सचिव का अनोखा कारनामा  अभियान नशा मुक्ति का सरकारी रुपयो से बुलाए बीड़ी के बंडल  मस्जिद में सपा सांसदों की बैठक पर सियासी बवाल सोने का भाव 1 लाख के पार

हनी सिंह की पत्नी शालिनी का आरोप- कपड़े बदलते समय ससुर अंदर आए और गलत तरीके से छुआ

पंजाबी सिंगर और रैपर यो यो हनी सिंह की पत्नी शालिनी तलवार ने हाल ही में उन पर शारीरिक, मौखिक और मानसिक शोषण का आरोप लगाया था। उन्होंने दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में घरेलू हिंसा का मामला भी दर्ज कराया। अदालत ने हनी सिंह को नोटिस जारी कर अपना जवाब देने के लिए 28 अगस्त तक का समय दिया है।

अदालत ने हनी को नोएडा में संयुक्त स्वामित्व वाली संपत्ति में किसी भी तीसरे पक्ष के अधिकार को अलग करने या बनाने या अपनी पत्नी के आभूषण और अन्य चीजों का निपटारा नहीं करने का भी निर्देश दिया है।

हनी सिंह ने शराब और ड्रग्स की लत लगाई

पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, यो यो हनी सिंह की पत्नी शालिनी तलवार ने उन पर शराब और ड्रग्स की लत लगाने का आरोप लगाया था। इतना ही नहीं, उसने अपनी याचिका में यह भी कहा कि हनी सिंह ने पिछले कुछ वर्षों में उसे कई बार पीटा और वह लगातार डर में जी रही है क्योंकि हनी सिंह और उसके परिवार ने उसे शारीरिक नुकसान पहुंचाने की धमकी दी है।

- Install Android App -

डिप्रेशन में जा रही थीं शालिनी

शालिनी तलवार ने वकील संदीप कपूर, अपूर्व पांडे और जीजी कश्यप के माध्यम से अपनी याचिका दायर की है। इस याचिका में उन्होंने कहा, “मानसिक उत्पीड़न और समय के साथ उनके साथ की गई क्रूरता के कारण, वह डिप्रेशन के लक्षणों से पीड़ित थीं और उन्होंने चिकित्सा सहायता मांगी है।”

हनी सिंह ने कई महिलाओं के साथ संबंध बनाए

शालिनी तलवार ने अपने पति यो यो हनी सिंह पर बेवफाई का आरोप भी लगाया है। उन्होंने कहा कि वह अक्सर कई महिलाओं के साथ यौन संबंध रखते थे और अपनी शादी की अंगूठी भी नहीं पहनते थे। साथ ही अपनी शादी की तस्वीरें ऑनलाइन पोस्ट करने पर उन्हें बेरहमी से पीटते थे। शालिनी ने अपने ससुर पर भी उत्पीड़न का आरोप लगाया। उन्होंने बताया कि जब वह कपड़े बदल रही थी तब उसके ससुर शराब के नशे में उसके कमरे में चले गए और उसके सीने पर हाथ फेर रहे थे।