हरदा : अनियमितता एवं राशि के दुरुपयोग को लेकर कांग्रेसजनों ने कलेक्टर के नाम ए.डी.एम को सौंपा ज्ञापन
मकड़ाई समाचार हरदा। जिला कांग्रेस अध्यक्ष ओम पटेल एवं पूर्व विधायक डॉ आर के दोगने ने समस्त कांग्रेसजनों के साथ कलेक्टर के नाम का ज्ञापन ए.डी.एम सैय्याम को सौंपा। उक्त ज्ञापन में उल्लेख है कि नगर परिषद द्वारा प्रतिवर्ष रावण दहन का कारण आयोजित किया जाता है। जिसमें नगर परिषद की निविदा में घोर अनियमितता की गई है। उक्त अधिनियम 204 के अंतर्गत ऑनलाईन/पेपर में निविदा निकालना होता है जैसे एक लाख की सामग्री नगर परिषद लोकल स्तर पर निविदा निकालकर खरीद सकता है। किंतु इससे अधिक की सामग्री यहां लगभग 2 लाख की सामग्री एक ही व्यक्ति से खरीदी गई है जो कि नियम विरुद्ध है। साथ ही साथ निविदा जो निकाली गई उसमें फटाके जिस व्यक्ति से लिये गये उसका विक्रय करने का लायसेंस भी नहीं है। एवं जिस व्यक्ति से बिलिंग का कार्य किया गया उस व्यक्ति की दुकान खिरकिया में नहीं है। निविदा प्रक्रिया में घोर अनियमितता की गई। साथ नगर द्वारा निविदा संबंधि सभी कर्मचारी एवं अधिकारी द्वारा किसी एक ही व्यक्ति को लाभ पहुंचाने का कार्य किया गया। फटाके व्यपारी द्वारा नगर को गुमराह एवं 420 करके फटाके का कार्य किया। जो अपराध के अंतर्गत भार दि. की धारा 420 के अंतर्गत आता है। शासकीय धन का दुरुपयोग करने की इस प्रक्रिया में नगर परिषद के वर्तमान प्रशासक एवं मुख्य नगर परिषद अधिकारी भी शामिल है। ज्ञापन देते समय जिला कांग्रेस अध्यक्ष ओम पटेल, पूर्व विधायक डॉ आर के दोगने, जिला सचिव मंजीत सिंह बघेल, युवक कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष भूपेंद्र राजपूत, लोकेश जायसवाल, प्रधुम्न कुशवाहा, अजय सिंह राजपूत, जितेन्द्र सिंह राजपूत सहित अन्य कांग्रेसजन मौजूद रहे।