ब्रेकिंग
हंडिया : हंडिया में श्रावणी उपाकर्म का भव्य आयोजन 9 अगस्त को  मां नर्मदा मंदिर में यज्ञोपवीत धारियो... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 8 अगस्त 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है। आपके भाग्य के सितारे साल के अंत में भारत दौरे पर आ सकते हैं व्लादिमीर पुतिन 'पहले स्वयं सुधरेंगे फिर दूसरों को सुधारेंगे' नर्मदापुरम पुलिस का अनोखा अभियान जंगल में मवेशी चरा रहे युवक पर बाघ ने किया हमला हुई मौत कपिल शर्मा के कैफे पर फिर हुई फायरिंग भारत को भी अमेरिका पर लगाना चाहिए 50% टैरिफ: थरूर बड़ी खबर: दो दिनों के लिए रोकी गई केदारनाथ यात्रा Harda: गैस एजेंसी मामले में मुशर्रफ की अग्रिम जमानत निरस्त! मासूमों की मंडी चलाने वाली 'लुटेरी दुल्हनें' बेनकाब

हरदा : आपत्ति पर विद्युत विभाग ने स्थगित किया मेंटेनेंस कार्य, JE ने कहा- अब संभवत: अगले रविवार को होगा

मकड़ाई समाचार हरदा। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने 10 अप्रैल रविवार को शहर के 33 केवी सब स्टेशन पर सुबह 8 बजे से 12 बजे तक विद्युत प्रदाय बंद करने को लेकर सूचना जारी की थी। मेंटेनेंस का कार्य किए जाने के चलते ंविद्युत कटौती की जानी थी। लेकिन, 10 अप्रैल को राम नवमी का पर्व होने के चलते शहर के लोगों और व्यापारियों ने आपत्ति दर्ज कराई थी। जिसके बाद विभाग के रविवार सुबह होने वाले मेंटेनेंस कार्य को स्थगित कर दिया है।

- Install Android App -

विद्युत वितरण कंपनी के जेई उपेंद्र मीणा ने बताया कि सब स्टेशन से 4 फीडर जुड़े हुए हैं। जिसमें इंदौर रोड, गुप्तेश्वर मंदिर, खेड़ीपुरा एवं रेलवे फीडर है। इन फीडर के अंतर्गत इंदौर रोड एरिया, बड़ी सिंधी कॉलोनी, प्रताप कॉलोनी, पिंक एवेन्यू, ब्रजधाम, ड्रीमलैंड, सिविल लाइन, खंडवा बाइपास, मानपुरा, घंटाघर, नारायण टॉकीज, फाइल वार्ड एरिया शामिल है। जहां विद्युत प्रदाय बंद रहेगा। उन्होंने बताया कि मेंटेनेंस कार्य के साथ-साथ परशुराम चौक के पास लगे 200 केवी ट्रांसफार्मर की शिफ्टिंग का कार्य किया जाना है जिसके चलते शहर में 4 घंटे विद्युत प्रदाय बंद रखा जाएगा। जेई मीणा ने कहा कि फिलहाल रविवार को होने वाले मेंटेनेंस को स्थगित कर दिया गया है। संभवत: आगामी रविवार को उक्त कार्य किया जाएगा। अभी तारीख तय नहीं गई है।