ब्रेकिंग
Aaj Ka Rashifal: आज दिनांक 23 जुलाई 2025 का राशिफल जानिए आज क्या कहते है आप के भाग्य के सितारे हरदा: महान क्रांतिकारी वीर रेंगा कोरकू की जयंती धूमधाम से मनाई । MP अजब है गजब है। मप्र पुलिस का नया कारनामा, मारपीट के मामले वर्षो पहले मृत व्यक्तियों को बनाया आरोप... हंडिया दस्तक अभियान का शुभारंभ:विधायक प्रतिनिधि तिवारी एवं बीएमओ डॉ. शैलजा ने बच्चों को पिलाई विटामि... दुर्घटना में जनहानि के प्रकरण में पीड़ितों को तत्काल राहत राशि प्रदान की जाए हरदा:कलेक्टर श्री जैन ने जनसुनवाई में सुनी नागरिकों की समस्याएं हरदा: तलाक के बाद भी बहु मांग रही 2 लाख, बोली पैसे दे देना नहीं तो तेरे बेटे का अंजाम राजा रघुवंशी ज... हरदा: पूर्व सरपंच के घर सोने चांदी के आभूषण सहित लाखो रुपए की चोरी, 12 ताले तोड़े , एसपी पहुंचे गांव... Big breaking news: भूकंप से हिली धरती घबराये लोग निकले घरो से बाहर :   सुबह 6 बजे अचानक हिली धरती ह... नकली सिगरेट बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़: छापामार कार्यवाही में 52 लाख की गोल्ड फ्लेक नकली सिगरेट...

हरदा की युवती को काम का झांसा देकर उज्जैन लाए देह व्यापार में धकेला, 8 लोगो पर केस दर्ज, सेक्स रैकेट पकड़ाया,धंधे से जुड़े अन्य लोगो की तलाश में जुटी पुलिस 

युवक ने किया दुष्कर्म, पांच युवतियों सहित 8 लोगों पर केस दर्ज

इंदौर: मध्यप्रदेश के हरदा की एक युवती काम की तलाश में इंदौर गई थी। वहा  काम का झांसा देकर कुछ युवक और युवतिया  यूज उज्जैन लाए और देह व्यापार में धकेल दिया। युवती ने विरोध किया तो युवक ने उसके साथ दुष्कर्म किया और मारपीट की। युवती गिरोह के बीच से जान बचाकर भागी और थाने पहुंची।

युवती ने मामले की शिकायत थाने पहुंचकर दर्ज कराई। पुलिस ने इस मामले में पांच युवतियों के साथ 3 युवको को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवक मध्यप्रदेश सहित अन्य राज्यों के है। युवतियां भी अलग अलग राज्यों की है।

नागझिरी थाना प्रभारी कमल निगवाल ने बताया कि हरदा की रहने वाली युवती इंदौर काम की तलाश में पहुंची थी। जिसे मंगलवार को काम का झांसा देकर पांच युवतियां और 2 युवक उज्जैन ले आये। सभी थाना क्षेत्र के महाकाल होम स्टे में ठहरे।

रात को सेक्स रेकेट गैंग चलाने वाले युवकों ने युवती को एक अन्य युवक के हवाले कर दिया गया। युवक ने उसके साथ जबरदस्ती की और दुष्कर्म किया। युवती ने विरोध किया तो उसे उज्जैन लाने वाली युवतियों और 2 युवकों ने उससे मारपीट की। उसे अन्य लोगों के पास भेजने का प्रयास किया जाने लगा।

- Install Android App -

युवती रात में ही उसे उज्जैन लाने वाले गिरोह के चुंगल छूटकर थाने पहुंची और मामले की शिकायत दर्ज कराई। युवती का मेडिकल परीक्षण कराने के बाद दुष्कर्म, मारपीट और युवती के एससी एसटी वर्ग से होने पर एससी एसटी की धारा के साथ देहव्यापार की धारा में प्रकरण दर्ज किया।

बुधवार दोपहर तक पांच युवतियों के साथ 2 युवको और दुष्कर्म करने वाले 8 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। सभी से पूछताछ की जा रही है। गुरूवार को न्यायालय में पेश किया गया जहा से जेल भेज दिया गया।

गिरोह होटल क्लबों में कमीशन पर करता है काम

थाना प्रभारी ने बताया कि पूछताछ में सामने आया कि गिरोह से जुड़ी पांच युवतियां दिल्ली, बिहार, देवास और इंदौर की रहने वाली है। वही गिरोह के लिये गौरव भारती इंदौर और अमन पंवार उज्जैन होटल-क्लबों और पबों में कमीशन पर ग्राहको का युवतियां सप्लाय करने का काम करते है।

हरदा की युवती के साथ दुष्कर्म करने वाला युवक गोविंद पालीवाल उज्जैन का रहने वाला है। गिरोह से जुड़े अन्य लोगों के बारे में पूछताछ की जा रही है। सभी का अपराधिक रिकार्ड भी खंगाला जा रहा है।