हरदा के युवक की लाश खंडवा जिले में रेलवे ट्रैक पर मिली, गुरु पूर्णिमा पर धुनि वाले दादा जी के दर्शन करने गया था युवक ! परिवार में छाया मातम
हरदा। जिले के ग्राम कुकरावद निवासी सूरज मंडराई पिता मदन मंडराई उम्र 30 साल बीते कल गुरु पूर्णिमा पर दादा जी धुनि वाले के दरबार दर्शन करने गया था। सूत्रों की माने तो युवक की लौटते समय ट्रेन से गिरने से मौत हो गई। खंडवा जिले के मोघट थाने पुलिस ने घटना स्थल पहुंचकर शव का पंचनामा बनाया। मृतक का मोबाइल रेलवे पटरी पर मिला। उसके बाद पुलिस में मृतक के परिजनों को मोबाइल काल कर सूचना दी। सोमवार सुबह शव का जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने शव का पीएम कर शव परिजनों को सौंपा।
इधर मृतक के परिवार वालो का रो रोकर बुरा हाल है। युवक की मोबाइल रिपेयरिंग का काम करता था।