हरदा / कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग के मार्गदर्शन में जिले में खनिज के अवैध उत्खनन और अवैध परिवहन के विरुद्ध लगातार कार्यवाही जारी है। इसी क्रम में शनिवार को छिपानेर रोड पर गिट्टी का अवैध परिवहन करते हुए एक डंपर जप्त किया गया। इसके अलावा रविवार को रेत का अवैध परिवहन करने वाली ट्रैक्टर ट्राली को भी खनिज विभाग के अधिकारियों ने जप्त किया। जिला खनिज अधिकारी श्री आर. पी. कमलेश ने बताया कि जब्त किए गए दोनों वाहन सिविल लाइन थाने में रखे गए हैं। इनके विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।
ब्रेकिंग