हरदा : कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने जिले में मिलावटी खाद्य पदार्थों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही के लिये जिला स्तर पर विशेष निगरानी दल गठित किया है। जारी आदेश अनुसार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी हरदा को विशेष निगरानी दल का नोडल अधिकारी एवं दल प्रभारी नियुक्त किया गया है जबकि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, खाद्य सुरक्षा अधिकारी, प्रबन्धक दुग्ध संघ, नापतौल अधिकारी तथा जिला आपूर्ति अधिकारी हरदा को दल का सदस्य नियुक्त किया गया है। यह दल मिलावटी खाद्य पदार्थ निर्माण, विक्रय एवं परिवहन करने वाले खाद्य कारोबारियों के विरूद्ध आकस्मिक निरीक्षण की कार्यवाही करेगा।
ब्रेकिंग