हरदा।रविवार को गोंदागांव में केवट समाज की बैठक का आयोजन किया गया,जिसमें बड़ी संख्या में सामाजिक बंधु मौजूद रहे,कार्यक्रम में विशेष रूप से मौजूद एवं कार्यक्रम के आयोजक अखिल भारतीय माझी सभा जिलाध्यक्ष सुनील केवट ने समाज के विकास पर प्रकाश डालते हुए कहा कि समाज का भला करने व समाज को उन्नत और विकासशील बनाना है । तो हम सभी को एक साथ आगे बढ़ना होगा,तभी हमारे समाज का विकास होगा,इस दौरान समाज में एकजुटता और समाज की भलाई के लिए विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर चर्चा की गई,बैठक में अखिल भारतीय माझी सभा जिलाध्यक्ष सुनील केवट, दीपक बिवरे,गुड्डू शारदे,दीपचंद केवट,महेश केवट
,घनश्याम केवट,राकेश केवट,संतोष केवट,अरुण केवट सहित बड़ी संख्या में केवट समाज के बंधु उपस्थित थे।