ब्रेकिंग
रहटगांव : सच में पुलिस के हाथ बहुत लंबे होते है। कागजों में 11 साल पहले जो मर गया। उसे पुलिस ने जिंद... हंडिया : घरों तथा पांडालों में विराजे गणपति बप्पा,, गणपति बप्पा मोरिया के जयकारों से गूंजी धार्मिक न... हरदा न्यूज: 2 अलग-अलग मामलों में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये एसपी ने किया इनाम घोषित! कलारीपट्टू जिला स्तरीय प्रतियोगिता में डिजिटल स्कूल ने गाड़ा कामयाबी का झंडा। JNVST Admission Form 2025: कक्षा 6 में प्रवेश के लिए अंतिम तिथि नजदीक, जल्द करें आवेदन Manjhi Ladki Bahin Yojana List 2024: महिलाओं को हर महीने मिलेंगे 1500 रुपए और मुफ्त 3 एलपीजी सिलिंडर घोर कलयुग : जमीन के टुकड़ों के लालच में भाई ने भाई के साथ की गद्दारी! फर्जी हस्ताक्षर कर बेटे के नाम... Harda: रामभरोस मुंडेल विधायक प्रतिनिधि नियुक्त,समर्थको ने दी बधाई। हरदा:आबकारी विभाग हरदा की अवैध मदिरा के विक्रय के विरुद्ध कार्यवाही में 06 प्रकरण दर्ज  66600 रुपए क... विनेश फोगाट को कांग्रेस ने बनाया अपना उम्मीदवार, पूर्व भाजपा सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व ...

हरदा : ग्राहकों को जागरूक करने के लिए अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत ने रखी कार्यशाला , होलमार्क ज्वेलरी लेना ग्राहक का अधिकार , सामान खरीदते समय पक्का बिल जरूर ले ग्राहक

हरदा : अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत जिला हरदा द्वारा स्वर्ण जयंती वर्ष के तत्वाधान मे ग्राहक जागरूकता कार्यशाला का आयोजन एक निजी होटल मे किया गया । जिला संयोजक संजय ठाटे ने बताया जिसमे अध्यक्षता नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती राजू कमेडिया, मुख्य अतिथि श्री नरेन्द्र सिंह भाम्भू, विशिष्ट अतिथि वाणिज्यकर अधिकारी श्री नरेन्द्र औरासे , प्रांत कार्यकारिणी सदस्य प्रदीप जैन , विषय वक्ता जौहरी कमल सोनी , जौहरी अरुण सोनी प्रहलाद नागवे साहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे । नगर पालिका अध्यक्ष भारती कमेडिया ने कहा सभी आवश्यक वस्तुओ का पक्का बिल हमे लेना चाहिए इससे वस्तु की विश्वसनीयता बनी रहती हैं तथा सरकार को टेक्स भी मिलता है ओर देश की उन्नति मे हमारा भी योगदान रहता है । व्यापारी चाहे छोटा हो या बड़ा माँगने पर हमे बिल अवश्य देता है ।

वाणिज्य कर अधिकारी श्री नरेंद्र जी ने कहा की व्यापारी से हमे पक्का बिल लेना चाहिए जिसमे, जी एस टी नम्बर छपा होता है, फर्म का नाम तथा पता छपा होता है , वस्तु मूल्य के अतिरिक्त टेक्स की राशि अंकित होना चाहिए।

- Install Android App -

जौहारी कमल सोनी ने स्वर्ण आभूषण खरीदते समय आवश्यक सावधनी के बारे मे बताया ,22 कैरेट को सोने के अधिकतम शुद्धता. माना जाता है। बिल लेते समय सोने का भार मूल्य ,बनवाई. मे लगी मजदूरी, एवं टेक्स की रकम अलग लगग् अंकित होना चाहिए , एक से अधिक आभूषणों को खरीदते समय सभी का बिल अलग अलग लेना चाहिए जिससे बेचने या दान. देने मे भी सुविधा होती हैं । होलमार्क ज्वेलरी खरीदना ग्राहक की प्राथमिकता होना चाहिए, मोबाइल पर प्ले स्टोर से बी आई एस, ऐप डाउनलोड करवाकर उसे प्रयोग करना अरुण सोनी ने बताया की रत्नो मे कैरेट का अभिप्राय अलग होता है इसमें रत्नो का साइज मायने रखता है रत्न भी हमे टेस्ट करवाकर खरीदना चाहिए।

प्रदीप जैन प्रांत कार्यकारिणी सदस्य ग्राहक पंचायत ने वर्तमान उपभोक्ता वादी समय मे ग्राहक पंचायत की भूमिका पर जानकारी दी उन्होंने बताया की इस वर्ष स्वर्ण जयंती वर्ष मनाया जा रहा है , ग्राहक पंचायत संगठन को 50 वर्ष पूर्ण हो रहे है इस कड़ी मे प्रत्येक् ग्राम तक संगठन ग्राहकों की जागरूकता को लेकर संगोष्टी करेगा तथा ग्राहक जागरूकता से ही अनुचित व्यापार को रोका जा सकता है ।

मुख्य् अतिथि आरएसएस जिला सह संघ चालक नरेंद्र भाम्बु ने कहा की ग्राहक बाजार की धूरी होती है , सरकार को जो टेक्स जाता है वह ग्राहक ही देता है खरीदी के समय , व्यापारी तो उसे जमा करवाता है , अच्छे ग्राहक बाजार अर्थव्यवस्था की जान होता है ,जितना ज्यादा ग्राहक जागरूक होगा उतना ही अधिक बाजार अच्छा होगा । पहले धर्म अधारित व्यापार होता था कोई अनुचित व्यापार नही होता था किन्तु अब ठगी के विभीन्न् प्रकार , ऑनलाइन , भ्रामक विज्ञापन , भ्रामक स्कीम , की वजह से ग्राहक ठगा हुआ महसूस करता है तब समन्वय हेतु ग्राहक पंचायत की आवश्यकता होती है।