हरदा। नए साल 2023 के स्वागत के पहले एमपी में पुलिसकर्मियों को प्रमोशन का तोहफा मिला है। मप्र में 544 एएसआई का प्रमोशन हुआ है, जो अब कार्यवाहक एसआई उपनिरीक्षक कहलाएंगे। 544 एएसआई के कार्यवाहक एसआई बनने के आदेश पुलिस मुख्यालय से उप पुलिस महानिरीक्षक एमएल छारी ने जारी किए हैं। आदेश के तहत हरदा जिले के 9 एएसआई कार्य वाहक उपनिरीक्षक पद पर पदोन्नत किया गया है। इसमें सिटी कोतवाली, सिविल लाइन थाना, टिमरनी थाना, करताना और टेमागांव चौकी समेत अलग-अलग थानों में पदस्थ एएसआई का प्रमोशन हुआ है। शनिवार शाम को पुलिस कंट्रोल रूम में सभी नवनियुक्त एसआई को एसपी मनीष कुमार अग्रवाल और एएसपी राजेश्वरी महोबिया ने कंधे पर दूसरा स्टार लगाकर प्रमोशन दिया है। वही पुलिस अधीक्षक ने सभी को मिठाई खिलाकर बधाई दी।
सिटी कोतवाली से मनोज दुबे, बलराम यादव, गजेंद्र सिंह भदौरिया अजाक थाना, नूर मोहम्मद पठान, सुनील गौर, यातायात थाना शोभरन सिंह पटेल, टिमरनी थाना अनुज बघेल, सिविल लाइन थाना सुरतलाल मालवीय, करताना चौकी से रामेश्वर गोस्वामी शामिल है।
एसपी श्री अग्रवाल ने कहा कि पदोन्नति के साथ अब आपकी जिम्मेवारी और बढ़ गई है इसलिए और अधिक मेहनत और लगन से अपने कर्तव्य का बेहतर ! ढंग से निर्वहन कर समाज सेवा का एक अनूठा उदाहरण प्रस्तुत करें। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि ड्यूटी के दौरान आम आदमी के साथ मैत्रीपूर्ण व्यवहार कर उनका सहयोग लिया जाए, जबकि गैरकानूनी धंधा करने वालों के साथ सख्ती से निपटा जाए। उन्होंने कहा कि पदोन्नति के | बाद जहां भी आपकी ड्यूटी लगे आमजन के साथ मधुर संबंध स्थापित कर अपने कर्तव्य का बेहतर ढंग से निर्वहन कर विभाग की छवि के लिए कार्य करें।
.