मकड़ाई समाचार हरदा। हरदा जिले में आधार पंजीयन के लिए कुल 50 केंद्र संचालित हैं । कलेक्टर ऋषि गर्ग ने बताया कि इनमें ई गवर्नेंस सोसायटी द्वारा कुल 19 केंद्र संचालित हैं। जबकि इंडियन पोस्टल बैंक द्वारा 23, अन्य बैंकों द्वारा 7 तथा महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 1 केंद्र जिले में संचालित है। ई गवर्नेंस सोसायटी द्वारा संचालित केंद्रों में नगर पालिका हरदा में तीन केंद्र, कलेक्ट्रेट में एक, लोक सेवा केंद्र में एक, जनपद पंचायत हरदा में दो केंद्र, नगर पालिका हरदा कार्यालय में एक केंद्र, तहसील कार्यालय खंडवा में 2 केंद्र, लोक सेवा केंद्र हंडिया, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खिरकिया, जनपद पंचायत खिरकिया, कृषि उपज मंडी सिराली व लोक सेवा केंद्र सिराली में एक – एक केंद्र, जनपद पंचायत टिमरनी में दो केंद्र, तहसील कार्यालय रहटगांव में 2 केंद्र संचालित है।
इसी तरह इंडियन पोस्टल बैंक द्वारा पलासनेर, बेड़ी, रनहाई कला, चारूवा, जिनवानिया, दीपगांव, पिपलिया, चौकड़ी, बिच्छापुर, मगरधा, महेंद्रगांव , सुखरास, चारूवा, चारखेड़ा, कमताड़ा, झाड़बीड़ा, प्रतापपुरा, आदमपुर, नौसर, नयागांव, छीपाबड़, ताजपुरा, और कुडावामाफी ग्रामों में आधार पंजीयन केंद्र संचालित किए जा रहे हैं। विभिन्न बैंकों द्वारा जिन ग्रामों की बैंक शाखाओं में आधार पंजीयन की सुविधा उपलब्ध कराई गई है उनमें बैंक ऑफ इंडिया टिमरनी, केनरा बैंक हरदा, जिला सहकारी बैंक हरदा, पंजाब नेशनल बैंक हरदा, मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक मांदला, तथा मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक खिरकिया, व मधु मार्केट हरदा की बैंक शाखा शामिल है। इसके अलावा महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा टिमरनी जनपद पंचायत परिसर में स्थित परियोजना अधिकारी कार्यालय में आधार पंजीयन की सुविधा प्रारंभ की गई है।