हरदा न्यूज : रहटगांव थाना क्षेत्र के ग्राम गाड़ामोड़ में रहने वाले 40 साल के किसान ने अज्ञात कारणों के चलते जहरीली दवा का सेवन करने से मौत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रहटगांव थाना क्षेत्र के ग्राम गाड़ामोड़ में रहने वाले पूनम पिता रामचरण गौर (40) ने जहरीली दवा का सेवन कर लिया था, जिसे उपचार के लिए परिजन जिला अस्पताल लेकर आए थे। रात करीब 3 बजे उसने दम तोड़ दिया।
परिजनो ने बताया कि मंगलवार सुबह करीब 9 बजे चाय पीने के बाद पिता उनसे एक घंटे में खेत से आने का कहकर निकले थे। इसके बाद उनका मोबाइल सुबह से शाम तक बंद रहा, जिसके बाद शाम 7 बजे के आसपास वे घर आए तो उन्हें उल्टियां और घबराहट हो रही थी। किसान ने परिजनों को जहरीली दवा के सेवन करने की जानकारी दी गई। जिसके बाद परिजन निजी साधन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टिमरनी लेकर गए। जहां डॉक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया । रात करीब 12 बजे उन्हें टिमरनी से जिला अस्पताल लेकर आए, जहां रात तीन बजे के आसपास उनकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की है। वहीं, शव का पीएम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। पीएम में डॉक्टरों ने मृतक के जहरीली दवा के सेवन से मौत होने की पुष्टि की है।
चौधरी मोहन गुर्जर मध्यप्रदेश के ह्र्दयस्थल हरदा के जाने माने वरिष्ठ पत्रकार है | आप सतत 15 वर्षो से पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी सेवायें देते आ रहे है। आपकी निष्पक्ष और निडर लेखनी को कई अवसरों पर सराहा गया है |