कलेक्टर श्री गुप्ता ने अधिकारियों की बैठक में दिये निर्देश
मकड़ाई समाचार हरदा। कलेक्टर संजय गुप्ता ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक लेकर निर्देश दिये कि 16 दिसम्बर को आयोजित होने वाले टीकाकरण महा अभियान में शेष रहे अधिकाधिक लोगों का टीकाकरण करा दिया जाए। उन्होने बैठक में कहा कि टीकाकरण महा अभियान में एन.सी.सी. व एन.एस.एस. से जुड़े छात्रों व समाज सेवी संगठनों के सहयोग से अधिक से अधिक लोगों का वैक्सीनेशन किया जाए। उन्होने इस कार्य में नगर रक्षा समिति व ग्राम रक्षा समिति के लोगों की भी मदद लेने के लिये कहा। कलेक्टर श्री गुप्ता ने बैठक में निर्देश दिये कि वैक्सीनेशन दल रात में गांव में ही रूकें तथा रात्रि में व सुबह के समय घर-घर जाकर टीकाकरण किया जाए।