मकड़ाई समाचार हरदा। हाेशंगाबाद- खंडवा स्टेट हाइवे पर अमराई के पास साेमवार रात काे एक तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित हाेकर फिसल गई। इसमें दाे युवक घायल हाे गए। उन्हें नर्सिंग हाेम में भर्ती कराया है। जानकारी के मुताबिक चारुवा के पास खेत में रहने वाले प्रभु पिता चिंरजी (36) और गोकुल पिता शोभाराम (30) दाेनाें बाइक से शहर आ रहे थे। इसी दाैरान स्टेट हाइवे पर अमराई के पास अचानक उनकी बाइक अनियंत्रित हाेकर फिसल गई। इसमें दाेनाें घायल हाे गए। उन्हें नर्सिंग हाेम में भर्ती कराया है।
ब्रेकिंग