मकड़ाई समाचार खिरकिया। दांत में दर्द होने पर एक बंगाली डेंटल क्लिनिक पर गए युवक की इंजेक्शन लगाए जाने के बाद मौत हो गई। जानकारी के अनुसार अतुल सिंह गिनारे पिता राधेश्याम गिनारे (35 वर्ष) निवासी मुहालकला दांत में दर्द होने पर मुख्य मार्ग पर स्थित बंगाली डाक्टर सुमन विश्वास के क्लिनीक पर गया था। जहां उसे दांत निकालने के लिए जबड़े को शून्य करने के लिए जबड़े के ऊपरी हिस्से में इंजेक्शन लगाया गया, जिसके कुछ समय बाद वह बेहोश हो गया। घबराए परिजन उसे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
डॉ आरके विश्वकर्मा एवं डॉ प्रणव मोदी ने मृतक का पोस्टमार्टम कर शव उसके परिजनों को सौंप दिया। मृतक युवक की दो बालिकाएं है। युवक छीपाबड़ स्थित होंडा शोरूम पर कार्यरत था। मृतक के स्वजनों ने आरोप लगाया है कि बंगाली डाक्टर द्वारा गलत इंजेक्शन लगाने से मौत हो गई है। मामले में पुलिस द्वारा मृतक का पोस्टमार्टम कराकर मर्ग कायम कर जांच में लिया है। मामले की जांच सहायक उप निरीक्षक संजय शर्मा द्वारा की जा रही है। ‘ इस संबंध में बीएमओ डॉ आरके विश्वकर्मा ने बताया कि सम्भवतः डॉक्टर ने शून्य करने के लिए जो इंजेक्शन लगाया, वह ओवर डोज हो गया होगा, जिससे इंजेक्शन ब्लड सर्कुलेशन में चला गया जिससे उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि शून्य करने के लिए इंजेक्शन मसल्स में लगाया जाता है।