ब्रेकिंग
हरदा विधायक डॉ. दोगने द्वारा ग्राम कमताड़ा में किया गया विकास कार्यों का भूमि पूजन एवं लोकापर्ण ! टिमरनी: नवरात्र पर्व के चलते सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस की चाक चौबंद व्यवस्था खातेगांव कृषि मंडी में 7 दिन बाद उपज नीलामी: 5 हजार क्विंटल की आवक, सोमवार को आवक बढ़ने की संभावना हरदा संदलपुर रेलवे लाइन आंदोलन समिति जमना जैसानी फाउंडेशन के तत्वाधान बैठक हुई संपन्न। सभी ने रखे अप... टिमरनी: एस. एम. एस. बॉयोफ्यूल प्राईवेट लिमिटेड में सभी कर्मचारियों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण हरदा जिले के 57369 किसानो के खाते में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत दो दो हजार रु.ट्रांसफर   CM mohan yadav : हरदा जिले में 95079 लाडली बहनों के खाते में 11.58 करोड़ रुपए की राशि ट्रांसफर की गई कलेक्टर और जिपं सीईओ के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी!  कर्मचारी के बहाली के आदेश पालन नही करने का ... हरदा: अधिकारी नियमित दौरे करें, योजनाओं के क्रियान्वयन पर नजर रखें ! कलेक्टर श्री सिंह ने मीटिंग में... हरदा बड़ी खबर: कलयुगी शराबी बेटे ने बुजुर्ग पिता को बेरहमी से मारा, इलाज के दौरान हुई मौत, आरोपी को ...

हरदा : दो पक्षों में हुआ विवाद चले लट्ठ, आक्रोशित गुर्जर समाज के युवाओं ने सड़क पर किया चक्काजाम, एक घंटे बंद रहा मगरधा मार्ग

हरदा : रविवार शाम 4 बजे के लगभग सुखरास कुकरावद फाटे पर मुख्य मार्ग पर दो पक्षों में जमकर विवाद हुआ। विवाद इतना उग्र हो गया की गुर्जर समाज के युवाओं ग्रामीणों ने मुख्य सड़क मार्ग जाम कर दिया। आने जाने वाले वाहनों के पहिए भी थम गए।
घटना की जानकारी लगते ही। सिविल लाइन पुलिस टीम घटना स्थल पहुंची। सूखरास निवासी विनोद चौधरी ने बताया की कुकरावद फाटे पर लोहार समाज के लोगो द्वारा वर्षो से अवैध कब्जा किया हुआ है। धीरे धीरे इन लोगो ने सड़क तक अपनी गुमटियों को खड़ा कर लिया। ये लोग अपने मवेशी सड़क के ऊपर बांध देते हैं। उसके कारण आए दिन वाहन दुर्घटना होती है कही लोग घायल हो गए। अब तक कई लोगो की जान भी चली गई।

- Install Android App -

हमारे द्वारा इसी का बोलने पर लोहार समाज के लोगो द्वारा हमारे ऊपर लट्ठ व धारदार हथियार निकालकर मारपीट की गई। दोनो पक्षों को चोट आई है।
 कुछ देर बाद सैकड़ो की संख्या में ग्रामीणों ने सड़क मार्ग बंद कर अतिक्रमण हटाए जाने की मांग की ओर युवा सड़क पर बैठ गए ।

मामला बढ़ता देख हरदा तहसीलदार और टी. आई मौके पर पहुंचे। जहा ग्रामीणों को समझाइस देकर मार्ग खुलवाया गया। ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए कहा की तीन दिन के अंदर अबेध अतिक्रमण हटना चाहिए। ग्रामीणों का आरोप है की पूर्व में भी कई बार यहां लोगो की जान चली गई। जनसुनवाई में भी शिकायत की लेकिन अतिक्रमण नही हटा है। अधिकारियों ने आश्वस्त किया की शीघ्र ही जांच करवाकर अतिक्रमण हटाया जायेगा। देर शाम तक पुलिस ने दोनो पक्षों के बयान लिए है। और कार्यवाही की गई |