हरदा: नगर एवं ग्राम रक्षा समिति का सम्मेलन हुआ सम्पन्न, उत्कृष्ट कार्य करने वालो को प्रमाणपत्र किए वितरित
मकड़ाई समाचार हरदा: हरदा के पुलिस कंट्रोल रूम में ग्राम एवं नगर रक्षा समिति सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस दौरान उन्हें अपने कार्य क्षेत्र में ड्यूटी किस प्रकार की जानी है उसके संबंध में जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग और पुलिस अधीक्षक श्री मनीष कुमार अग्रवाल द्वारा रक्षा समिति के सदस्यों को संबोधित किया गया। इस अवसर पर कानून व्यवस्था, गणेश विसर्जन, दुर्गा विसर्जन, मिलादुन्नबी पर्व की कानून व्यवस्था ड्यूटी में सराहनीय कार्य करने वाले सदस्यों को प्रमाण पत्र देकर उनका उत्साहवर्धन किया और सभी सदस्यो को जैकेट, कैप,सीटी, डंडे वितरित किए गए । कार्यक्रम में डीएफओ श्री अंकित पांडे एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री रोहित सिसोनिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती राजेश्वरी महोबिया, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस हरदा श्रीमती हिमानी मिश्रा ,थाना प्रभारी कोतवाली ,सिविल लाइन, महिलाथाना ,रक्षित निरीक्षक , थाना प्रभारी यातायात एवं रक्षा समिति के सदस्य भैयालाल राठौर फुलचंद राठौर जैकी शोद श्रीकांत राठौर राजेश पटेल महबूब कुरेशी मनीष विकास रमेश रामभरोस जगदीश मीणा हेमंत राठोर आनंद एवं अन्य सदस्य मौजूद रहे ।