सभी अधिकारी सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का त्वरित निराकरण करें
मकड़ाई समाचार हरदा। नवागत कलेक्टर ऋषि गर्ग ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला अधिकारियों की बैठक लेकर उनसे परिचय प्राप्त किया और विभागीय योजनाओं की प्रगति के सम्बंध में जानकारी ली। उन्होंने योजनाओं के सम्बन्ध में शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य समय सीमा में प्राप्त करने के निर्देश भी बैठक में दिए। बैठक में कलेक्टर श्री गर्ग ने सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों के त्वरित निराकरण के निर्देश दिये और कहा कि सभी अधिकारी आवेदक से चर्चा कर शिकायत को समझे फिर उसका निराकरण करें। शिकायतों का निराकरण संतुष्टीपूर्ण तरीके से किया जाए। बैठक में अपर कलेक्टर जे.पी. सैयाम व संयुक्त कलेक्टर डी.के. सिंह, डिप्टी कलेक्टर महेश बड़ोले सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे। कलेक्टर श्री गर्ग ने गेंहू उपार्जन के लिए की गई व्यवस्थाओं के संबंध में खाद्य, सहकारिता, व कृषि विभाग के अधिकारियों से जानकारी ली। उन्होने कहा कि उपार्जन के संबंध में सभी पूर्व तैयारियाँ समय पर कर ली जाएं ताकि उपार्जन के दौरान समस्या न आए। उन्होने फसल बीमा भुगतान के संबंध में जानकारी ली।