
मकड़ाई समाचार हरदा। शहर के सुभाष वार्ड में स्थित एक नमकीन के गोडाउन में आज सुबह भीषण आग लग गई । आग लगने से पूरा गोडाउन जलकर राख हो गया। वही गोडाउन में रखा सामान पूरी तरह आग की चपेट में आने से जलकर खाक हो गया। बुधवार को सुबह 6 बजे आग लगने की घटना हुई देखते ही देखते पूरा गोडाउन जल गया।
फायर विग्रेड की मदद से आग बुझाई गई। घटना की जानकारी मिलते ही तहसीलदार धर्मेन्द्र चौकसे, पटवारी, व पुलिस मौके पर पहुची। मौके पर आग से हुए नुकसान का पंचनामा बनाया गया। गोडाउन के मालिक संतोष अग्रवाल ने आशंका व्यक्त करते हुए कहा कि शार्ट सर्किट से आग नही लगीं। आग फटाखो के कारण ही लगी है।ऐसी आशंका जता रही है। आग लगने से लगभग 40 लाख का नुकसान हुआ है।