हरदा। जिले के रहटगांव थाना क्षेत्र में एक चार साल की मासूम के साथ रेप का मामला सामने आया है। महिला थाने में आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया गया है। रहटगांव थाना क्षेत्र के एक गांव में रविवार को चार साल की मासूम के साथ दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पीडि़ता की मां उनके पड़ोस में टीवी देखने गई हुई थी। वही पिता समाजिक बैठक में हिस्सा लेने गांव की चौपाल पर गए हुए थे। इस दौरान चार साल की पीडि़ता ओर उसका 8 महीने का छोटा भाई घर में सो रहे थे। इस दौरान गांव के एक परिवार के दामाद ने उनके घर मे घुसकर मासूम से जोरजबरदस्ती की।
माँ को जब बच्ची की रोने की आवाज सुनाई तो वह दौड़कर घर आई। इस दौरान उसने आरोपी को मासूम के साथ गलत काम करते देख लिया। जिसके बाद वह मौके से भागा। लेकिन गांव में चल रही चौपाल में बैठे ग्रामीणों से आरोपी को पकड़ लिया। और 100 डायल को फोन कर दिया। इसके बाद रविवार देर रात थाने पहुचकर आरोपी रामविलास के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने इस मामले में धारा 376 एबी, लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।