– जिलाध्यक्ष ओम पटेल
हरदा : इस समय पड़ रही बदन को झुलसाने वाली गर्मी जहां लोगों के लिए मुसीबत बनी हुई है, वहीं बिजली की कटौती से लोग त्रस्त हैं। जिला कांग्रेस अध्यक्ष ओम पटेल ने कहा है कि प्रदेश के साथ साथ अब जिले में भी दिन के साथ रात में भी बिजली कटौती जारी है अघोषित बिजली कटौती से ग्रामीणों एवं किसानो को परेशानी उठानी पड़ रही है। दिन में दो से चार घंटे तक की बिजली गुल रहती है। जहां बिजली रहती हैं वहाँ वोल्टेज़ बहुत कम होता हैं किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रानिक मोटर लोड ही नहीं ले पा रही हैं बिजली गायब रहने से कई काम काज ठप पड़े हैं। कम वोल्टेज के चलते बिजली रहने के बाद भी न तो पानी के लिए मोटरें नहीं चल पा रही है और पंखे भी गर्मी से राहत नहीं दे पा रहे। उन्हें मोबाइल तक चार्ज करने में दिक्कत हो रही। इससे उपभोक्ताओं में बिजली विभाग के प्रति नाराजगी बढ़ती जा रही। बिजली सप्लाई बिना कोई सूचना के ही कटौती की जा रही है। श्रीपटेल ने कहा कि बिजली की सप्लाई न मिलने से कई व्यापारी, किसान व कई बिजली उपभोक्ता परेशान है। हर समय बिना कोई सूचना के कई घंटों बिजली गुल रहती है। दिन में दो से चार घंटे की अघोषित कटौती से कई दुकानदारों, चक्की वालों को व बिजली उपभोक्ताओं को दिक्कत महसूस होती रहती है। श्री पटेल ने बिजली विभाग से इस दिशा में तत्काल आवश्यक सभी कदम उठाकर जनता को राहत प्रदान करने बिजली व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग की है जिससे भीषण गर्मी से आम जन को निजात मिल सकें।