हरदा : गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व के शुभ अवसर पर इंटरनेशनल यूरो किड्स प्ले स्कूल का शुभारंभ नन्हे-मुन्ने बच्चों के विद्यारंभ संस्कार से किया गया । कार्यक्रम की मुख्य अतिथि हरदा नगर की प्रथम महिला श्रीमती भारती कमेडिया ने दीप प्रज्वलित कर यूरो किड्स प्ले स्कूल का शुभारंभ किया, तथा पालकों को संबोधित करते हुए कहा कि अब विदेशों एवं महानगरों जैसी शिक्षा अब हरदा में भी उपलब्ध है यह जानकर मुझे अपार खुशी हो रही है और पालकों से अपेक्षा हैं कि आप यूरोकिड्स तकनीक से अपने बच्चों का भविष्य संवारे। यूरोकिड्स सेंटर हेड अर्जुन सिंह चौहान ने यूरोकिड्स ब्रांड विस्तृत की जानकारी पालकों को दी । तत्पश्चात नन्हे-मुन्ने बच्चों,मुख्य अतिथि,पालक एवं समस्त स्टाफ के द्वारा पर्यावरण बचाने की शपथ के साथ पौधारोपण किया गया। इसके बाद गायत्री परिवार के द्वारा एक कुंडी यज्ञ के साथ बड़ी संख्या में नन्हे-मुन्ने बच्चों का प्रथम अक्षर ॐ लिखवा कर विद्यारंभ संस्कार संपन्न हुआ । कार्यक्रम का सफल संचालन राधिका चौहान ने किया। तथा अतिथियों का आभार श्रीमती अर्चना शर्मा ने व्यक्त किया।
ब्रेकिंग